संपत्ति विवाद में पोता बना नामी उद्योगपति दादा का हत्यारा, 70 बार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा

नई दिल्लीः आधुनिक जमाने में संपत्ति का बंटवारा झगड़े की बड़ी वजह बना हुआ है. बंटवारे के चक्कर में अपने ही अपनों के हत्यारे बन रहे हैं. ऐसे मामले आए दिन मीडिया में आते रहते हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से संपत्ति विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पोते नहीं ही अपने उद्योगपति दादा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

पोते ने दादा पर चाकू से एक नहीं दो नहीं बल्कि लगातार 70 वार किए और लहूलुहान कर दिया. दादा को अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना 6 फरवरी की बताई जा रही है, जहां संपत्ति विवाद में पोता ही दादा का काल बन गया. मामले की पूरी डिटेल नीचे जान सकते हैं.

अमेरिका से पढ़ाई करके लौटा पोता बना हत्यारा

हैदराबाद निवासी जनार्दन राव वेलज समूह के प्रमुख एवं प्रबंधक निदेशक थे. पोता तेजा अमेरिका से मास्टर्स की पढ़ाई करके अमेरिका से आया था. शहर के दूसरे इलाके में तेजा अपनी मां के साथ वीरवार को सोमाजीगुडा में राव के घर गए थे. पुलिस ने जानकारी दी कि तेजा की मां कॉफी लेने बाहर चली गई और तेजा और राव के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया.

बहस-बहस में तेजा ने चाकू निकाला और दादा की तरफ दौड़ पड़ा. एक के बाद एक 70 वार दादा के शरीर पर कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बीच-बचाव में कूदी तेज की मां भी घायल हो गई. पोस्टमार्टम के बाद ही चाकुओं के वार की पुष्टि हो सकेगी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी तेजा को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज

हैदराबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. वेलजन की वेबसाइट की मानें तो 1965 में तैयार की गई कंपनी को जहाज निर्माण, ऊर्जा, मोबाइल और औद्योगिक क्षेत्रों सहित विभिन्न चीजों में समाधान प्रदान करने में उपलब्धि हासिल है. पुलिस के मुताबिक, पोते ने बताया कि दादा का रवैया उसके प्रति कभी सकारात्म नहीं था. दादा हमेशा उसे टॉर्चर करते थे.