नई दिल्ली: सीनियर सिटिजन की बात करें तो एफडी पर मिली छूट को लेकर काफी चर्चा हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नौजवानों को खुश किया गया है। वहीं बैंक पर मिल रही एफडी में इंट्रेस्ट पर टीडीएस की सीमा को बढ़ाया गया है। वहीं पहले बैंक एफडी की बात करें तो इंट्रेस्ट के द्वारा हो रही कमाई पर 40 हजार रूपये में कोई टैक्स नहीं लगता था।
अब इसको बढ़ाने के बाद 50 हजार रूपये किया है। वहीं अब 50 हजार रूपये की कमाई पर आपको टीडीएस नहीं काटा जाना है।
एफडी के ब्याज पर बात करें तो 50 हजार से ज्यादा की कमाई होती है तो बैंक टीडीएस काटने के साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताता है। बैंक के पास अगर पैन कार्ड नंबर मौजूद होता है तो ऐसे में 10 फीसदी टीडीएस में कटौती होती है। अगर बैंक के पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है तो 20 फीसदी टीडीएस एफडी इनकम की टैक्सेबल इंट्रेस्ट पर काटा जाएगा। 60 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति को इसका फायदा मिल रहा है।
एक अप्रैल से करेंगे लागू
भारत सरकार की ओर से बैंक एफडी की कमाई को लेकर 60 साल से कम उम्र वाले लोगों को लेकर टीडीएस की जो सीमा को बढ़ाया गया है, उसको एक अप्रैल तक लागू किया जाना है। सीनियर सिटिजंस की बात करें तो एफडी में टीडीएस पर मिलने वाली छूट आगे बताई गई है। बैंक द्वारा अलग अलग समय पर इसका ऐलान कर दिया जाता है।
लोगों को मिलेगी अधिक नकदी
बजट के दूसरे प्रावधान और बैंक एफडी के अलावा टीडीएस की सीमा की सीमा बढ़ाने को लेकर ये साफ हो गया है कि सरकार मिडिल क्लास के साथ टैक्स कटौती को कम कर ज्यादा से ज्यादा नकर लोगों को देने वाली है। इसका मकसद खपत को बढ़ाना बताया गया है।