IND vs ENG 1st T20I : अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी भारत ने मात्र 13 ओवर में जीता मैच

भारतीय टीम ने 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला T20 मुकाबला खेला जो कोलकाता के मैदान ईडन गार्डन में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार परफॉरमेंस किया और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार बोलिंग करते हुए टीम इंग्लैंड को मात्र 132 रनों पे ऑलआउट कर दिया। रनो का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने टारगेट को मात्र 12.5 ओवर में पूरा कर लिया। अभिषेक और संजू ने ओपनिंग विकेट के लिए 41 रन जोरे।

अभिषेक शर्मा के तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने इस मैच को आसानी से जीता

भारतीय टीम जब कोलकाता के ईडन गार्डन में रनो का पीछा करने उतरी तब भारत के लिए सेमसन और अभिषेक ओपनिंग करने आय और दोनों ने मिलकर भारत के लिए 41 रन जोड़ा। भारतीय टीम को पहला झटका 41 के स्कोर पे लगा संजू सेमसन ने 20 गेंदो का सामना करने के बाद 26 रन बनाया। भारत को दूसरा झटका भी 41 के ही स्कोर पे लगा सूर्या कुमार यादव इस मैच में खता नहीं खोल पाय और 3 गेंदों का सामना करने के बाद उन्हें जोफरा आर्चर ने आउट कर दिया। अभिषेक शर्मा अपने तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को आसानी से जीत दिला दिया जिसमे उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तोरा दम

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का पूरी तरह से कमर तोर दिया। भारतीय तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाय। इस परफॉरमेंस के बाद अर्शदीप भारत के लिए T20 में सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उन्होंने चहल को पीछे छोर दिया। भारतीय टीम इस मैच में 3 स्पिनर्स के साथ उतरी थी जो भारत के लिए अच्छी साबित हुई। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चकर्वर्ती इस मैच में शानदार बोलिंग करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर शानदार 3 विकेट चटकाय जिसमे बटलर , लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक का विकेट शामिल था। अक्सर पटेल ने भी अपने 4 ओवर के स्पैल में 1 मेडेन फेकते हुए 22 रन देने के बाद 2 विकेट लिए और रवि बिश्नोई ने भी अच्छी बोलिंग की पर उन्हें विकेट नहीं मिला। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर 42 रन देकर 2 विकेट लिए।

भारत बनाम इंग्लैंड के मैच पे हलकी नजर

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 /10 20 ओवर खेलने के बाद वही भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 134 रन बना कर आसानी से चेस कर लिया और भारत ने 3 विकेट खोये। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 79 रन बनाय 34 गेंद से ,वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए और अर्शदीप ने 2 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने 68 रन बनाय 44 गेंदों का सामना करने के बाद और आर्चर ने 2 विकेट लिए।