नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (India vs Eng) के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसे आप कई प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी खास होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय टीम (Indian Team) हर हाल में यह मुकाबला जीतकर अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी, तो इंग्लिश खिलाड़ी भी विजय पताका फहराने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाते नजर आएंगे. भारतीय टीम (India Team) सीरीज पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है.
भारतीय टीम (india team) की प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही है. उम्मीद है कि अर्शदीप और हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को आराम दिया जा सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बातें चल रही हैं.
हार्दिक पांड्या को दिया जा सकता आराम
सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को वर्कलोड मैनेजमेंट के अंतर्गत आराम दिया जा सकता है. अगर उन्हें आराम दिया गया तो फिर उनकी जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को शामिल किया जा सकता है. वैसे पिछले कुछ मैचों की बात करें तो हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने बल्लेबाज के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीतने का काम किया है.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा से ओपनिंग कराई जा सकती है, जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. संजू सैमसन पिछले चार मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं, जिसके चलते वे फैंस के निशाने पर हैं. उन्होंने विकेटकीपर के रूप में अच्छा प्रदर्शिन किया है.तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है. फिर शिवम दुबे को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई,हर्षित राणा,मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.