Ind Vs Eng 4th T-20 Match: बॉर्डर गावस्कर टॉफी में बुरी तरह हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (indian Cricket Team) का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने अभी तक 3 मैचों में 2 जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. 31 जनवरी को सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है.
यह मैच काफी निर्णायक होने की संभावना है, क्योंकि भारत हर हाल में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी तो इंग्लिश टीम 2-2 की बराबरी करना चाहेगी. मैच शुक्रवार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम (team india) की प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी. अभी प्लेइंग इलेवन (playing eleven) को लेकर तो कुछ हीं कहा गया है, लेकिन टीम में बदलाव किए जा सकते हैं. भारतीय टीम (team india) की प्लेइंग इलेवन (playing eleven) कैसी रह सकती है, यह सब नीचे जान सकते हैं.
कैसी होगी सलामी जोड़ी?
भारतीय क्रिकेट टीम चौथे मैच में भी अपने अलग ही अंदाज में उतरती नजर आएगी. टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मौका दे सकते हैं. तीसरे नंबर पर खुद सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा को उतारे जाने की संभावना है. तीसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से 26 रन शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 145 रन ही बना सकी थी. टीम के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह था.
भारत और इंग्लैंड टीमों का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि
बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई.