IND vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कटेगा ऋषभ पंत का पत्ता! दिग्गज ने किया चौंकाने वाला ऐलान

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (India And England) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज कुछ खिलाड़ियों के लिए वरदान तो कुछ किए शाप भी बन सकती है. अगर आईसीसी टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी है तो इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन करना होगा. पहले ही मैच में भारतीय टीम (India Team) सिलेक्शन कमेटी ने ऋषभ पंत (Rishabh pant) को बड़ा झटका दे दिया. ऋषभ पंत (rishabh pant) की जगह प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल (kl rahul) को जगह दे दी गई.

इससे पंत के फैंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से केएल राहुल (kl rahul) ने अपनी विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. क्या ऐसी स्थिति में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champion trophy) में भी प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत (rishabh pant) को बाहर रखा जाएगा. इस मुद्दे पर जव पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय बांगड़ (sanjay bangar) से सवाल किया गया तो चौकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने क्या कुछ कहा, यह सब नीचे आराम से जान सकते हैं.

ऋषभ पंत और केएल राहुल में कौन संजय बांगड़ की पसंद?

केएल राहुल (kl rahul) और ऋषभ पंत (rishabh pant) की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champion trophy) में दावेदारी को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय बांगड़ ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड से सीरीरज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत की बजाए केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपना चाहिए. आगे बांगड़ ने कहा कि केएल राहुल (kl rahul) विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, वनडे विश्व कप के दौरान केएल राहुल ने कुछ ऐसे कैच पकड़े थे, जो काफी असंभव थे. उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई शक नहं कि पंत शानदार प्रतिभा हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए मुझे लगता है कि टीम को केएल राहुल के साथ जाने की जरूरत होगी.

केएल ने दर्ज कराई मजबूत उपस्थिति

ऋषभ पंत की अपेक्षा केएल राहुल (kl rahul) ने वनडे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर (internatioal level) पर साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज रहे. उन्होंने 10 पारियों में 475 रन बनाए थे. औसत की बात करें तो 75.33 का रहा था. इसमें केएल राहुल (kl rahul) के नाम एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल थे.

ऋषभ पंत को लग सकता बड़ा झटका

अगर आईसीसी चैंपयिंस ट्रॉफी (icc champion trophy) में ऋषभ पंत (rishabh pant) को शामिल नहीं किया गया तो फिर फैंस के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा. केएल राहुल काफी दिनों से अपनी मजबूत स्थिति दिखा रहे हैं, जिन्होंने समय-समय शानदार बल्लेबाजी कर फैंस और टीम सिलेक्टर्स को खुश करने का काम किया है.