IND vs ENG T20: ईडन गार्डन्स में आज भिड़ेंगे इंडिया और इंग्लैंड T20 पावर गेम का होगा टेस्ट, सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत की पहली टी20 सीरीज

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को खेला जायेगा। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टी20 शुरुआत करेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन्स के में होने वाला ये टी-20 मैच सीरीज का पहला मैच होगा। और दोनों टीम इसमें अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।

चैंपियन ट्रॉफी से पहले इंडियन टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी से पहले खुद को इंग्लैंड की जबरदस्त टीम के खिलाफ आजमाना चाहेगी

जोश बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है। टीम के पास भारी भरकम बेटिंग के अलावा बेहतरीन बोलिंग लाइनअप भी है। जिसमे एक से बढ़कर के धुआंदार खिलाडी शामिल हैं।

बात कर्रे भारतीय टीम की तो अभी पिछले साल हुए टी20 वर्ल्डकप की विजेता रही टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज़ नज़र आ रही हैं टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं। विकेटकीपर संजू सेमसन और हार्दिक पंड्या जैसे धांसू बल्लेबाज़ों का भी साथ हैं ।

टीम इंडिया अभी अभी ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे से आ रही हैं जिसमे टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में पाकिस्तान जाने से पहले टीम इंडिया को खुद को साबित करने का ये एक बेहतरीन मौका हैं जिसमे इंग्लैंड की टीम को शिकस्त देने का मतलब टीम इंडिया के लिए चैंपियन ट्रॉफी जीतने के सभी दरवाज़े खोल सकता हैं। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। दोनों टीम पहला मैच जीतकर खुद की दावेदारी साबित करना चाहेगी ।