IND VS ENG T20: इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या बनाएंगे शानदार रिकाॅर्ड! इस दिग्गज खिलाड़ी से होगा मुकाबला

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबले 25 जनवरी को चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जाना है। सीरीज में 1-0 से बढ़त ले चुकी टीम इंडिया को दूसरी मैच में जीत की पूरी उम्मीद रहेगी। वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या बड़ा रिकाॅर्ड बना सकते हैं। वह रोहित शर्मा से केवल 5 रन की दूरी पर हैं।

हार्दिक से रहेगी रिकाॅर्ड तोड़ने की उम्मीद

इंगलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह इंग्लैंड में रन बनाने के मामले में रोहित में पछाड़ सकते हैं। रोहित ने करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 4 मुकाबले खेलकर 115 रन बनाया है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने 9 मुकाबले में 111 रन बनाया है। अगर हार्दिक पांड्या ने आज 5 रन बना लिया तो वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाया है। इन्होंने भारत में 11 मैच खेलकर 44.62 की शानदार औसत के साथ 357 रन बना चुके हैं। दूसरी तरफ सुरेश रैना ने 6 मुकाबले भी 204 रन बनाया हुआ है। तीसरे नंबर पर धोनी का नाम शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 6 मुकाबले खेलकर 180 रन बनाया है। वहीं श्रेयस अय्यर का नाम भी सूची में आता है जिन्होंने 5 मुकाबले में 121 बनाया है। इन सभी बल्लेाबजों का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। हालांकि आज हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर शानदार रिकाॅर्ड बना सकते हैं।

हार्दिक पांड्या पर रहेगी सबकी नजर

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीन पर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में हार्दिक पांड्या अभी 7वे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं अगर वह 5 रन बना लेते हैं तो वह रोहित शर्मा का रिकाॅर्ड तोड़ देंगे।