भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 मुकाबले खेले जायेंगे जिसका भारतीय क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। T20 का पहला मुकाबला जो की 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे।सूर्यकुमार यादव जो अब तक अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त कप्तानी
सूर्यकुमार यादव ने नवंबर 2023 में पहली बार भारतीय टीम के लिए टी20 में कप्तानी की थी तब से लेकर अब तक उन्होंने किसी भी हार का सामना नहीं किया है। उनकी कप्तानी भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली है। सूर्य कुमार की कप्तानी में जीती गई T20 सीरीज की अगर बात की जाए तो नवंबर 2023 में उन्होंने जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी की थी तो ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार जब कप्तानी की तो वह सीरीज एक-एक से बराबर हो गई थी। जुलाई 2024 में श्रीलंका को उसके घर में2-0 से हराया था अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश को 3-0 से हराया था नवंबर 2024 साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराया था। सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में 17 मैच खेले गए हैं जिसमे उन्होंने 14 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना परा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच धमासान मुकाबला
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर सबसे पहले पांच मैचों का टी20 सीरीज खेलेगी। उसके बाद दोनों टीम तीन मैचों का odi सीरीज खेलेगी। यह सीरीज दोनों टीम के लिए आने वाले चैंपियन ट्रॉफी के तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। T20 सीरीज की बात की जाए तो पहला T20 जो की 22 जनवरी कोलकाता में खेला जाएगा वहीं दूसरा T20 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा, तीसरा T20 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा, चौथा T20 31 जनवरी पुणे में खेला जाएगा और पांचवा और आखरी टी20 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा अगर वहीं वनडे सीरीज की बात की जाए तो पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगाऔर दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा
सूर्या के सामने इंग्लैंड के खिलाफ बरी चुनौती
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव के लिए यह एक बरी चुनौती होगी। सूर्या कुमार यादव अभी तक कप्तानी करते हुए एक भी सीरीज नहीं हारे हैं। इंग्लैंड की टीम अपने आकर्मण बल्लेबाजी के साथ-साथ जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जानी जाती है जो की सूर्या के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वालन है।