IND vs ENG 1st ODI India Probable Playing XI: टी-20 सीरीज में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम आज से इंग्लैंड के साथ वनडे श्रंखला का आगाज करने जा रही है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे. रोहित शर्मा कप्तान करते नजर आएंगे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के लिए किसी वरदान की तरह साबित होगी. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन कर आगामी टूर्नामेंट में दावेदारी मजबूत करने का मौका देगी. मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है. प्लेइंग इलेवन से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
कैसा होगा बल्लेबाजी क्रम?
नागपुर में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में रोहित एंड कंपनी हर हाल में इंग्लिश टीम पर जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतर सकते हैं. तीसरे नंबर की बात करें तो उप कप्तान चुने गए शुभमन गिल खेलते नजर आ सकते हैं.
चौथे नंबर पर रनों की मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को मौका दिया जा सकता है. पांचवें नंबर पर मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. छठे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मैदान पर उतारा जा सकता है. 7 नंबर पर हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
नंबर 8 की बात करें तो रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से उतारा जा सकता है. भारत के पा बल्लेबाजों की कमी नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फॉर्म आती है तो टीम और फैंस के लिए यह गुड न्यूज होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.