Ind Vs Eng 5th T-20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी व पांचवां मैच रविवार को खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास होने जा रहा है. भारत हर हाल में सीरीज में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा तो इंग्लैंड (england) भी जीत के साथ अंत करना चाहेगा. भारतीय टीम (team india) पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है.
अब पांचवें मैच को लेकर सूर्य कुमार यादव (surya kumar yadav) की टीम ने आज जमकर नेट प्रैक्टिस कर पसीना बहाया है. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि पांचवें मैच में भारतीय टीम (indian team) की प्लेइंग इलेवन क्या रह सकती है. वैसे कुछ खिलाड़ियों का खेलना तो तय माना जा रहा है. आप एक नजर नीचे डाल सकते हैं.
पांचवें टी-20 से जुड़ी जरूरी बातें
भारत और इंग्लैंड (india vs england) के बीच सीरीज का पांचवां मैच रविवरा को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर सभी खिलाड़ी तैयारी में जुटे हैं. यह मैच रविवार शाम 7 बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा. दर्शक आराम से घर बैठकर स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का आखों देखा हाल देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार एप पर भी यह मैच देखा जा सकता है.
क्या रह सकता बल्लेबाजी पैटर्न?
पांचवें मैच (5th match) में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय बल्लेबाज एड़ी से चोटी तक जोर लगाते नजर आएंगे. अभी तक सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने खराब प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को निराश किया है. आखिरी मुकाबले में भी उनका खेलना तय माना जा रहा है. आखिरी मैच में वे बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे.
पांचवें मैच में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं. तीसरे स्थान पर सूर्य कुमार यादव को मैदान पर उतारा जा सकता है. चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है. इस मैच में टीम इंडिया में तूफानी गेंदबाज के रूप में रमनदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है.
पांचवें टी-20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन?
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.