Team India Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई. भारत ने जबरदस्त तरीके से 7 विकेट से जीत लिया. पहले मैच में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर काफी उत्साह छाया हुआ है.
अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी यानी शनिवार के दिन खेला जाएगा, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी निर्णायक होने की उम्मीद है. इंग्लैंड सीरीज में जीत का आगाज करने तो भारतीय टीम (indian team) 2-0 की बढ़त बनाने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाएगी.
यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अब सभी के मन में सवाल है कि टीम सिलेक्टर्स और कप्तान प्लेइंग इलेवन में क्या कोई बदलाव करेंगे, या पहले मैच की तरह ही उतरेगी.
इस गेंदबाज को नहीं मिला था विकेट
इग्लैंड के खिलाफ ईडन-गार्डन्स मैदान में भारतीय तूफानी गेंदबाज रवि विश्नोई को एक भी विकेट नहीं मिला था. उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर में 22 रन दिए थे. बिश्नोई ही भारत के एक ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें पहले मुकाबले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. टीम मैनेजमेंट दूसरे मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दे सकता है.
काफी दिनों तक चोट से जूझने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. पहले मैच में किसी कारणवश उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. इसलिए दूसरे मैच में उन्हें खिलाए जाने की पूरी उम्मीद है.
कौन होंगे सलामी बल्लेबाज?
भारतीय कप्तान दूसरे मैच में भी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग पर भेज सकते हैं. पहले मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत दी थी. तीसरे नंबर खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. नंबर चार पर तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 3 विकेट गंवाकर जीत गई.
जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.