Ind Vs Eng Video: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने पहले ही टी-20 में इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है, जिसके बाद फैंस और खिलाड़ियों के चेहरे पर काफी उत्साह बना हुआ है. ईडन-गार्डन्स के मैदान पर शुरू से ही भारतीय टीम (Indian Team) का पलड़ा भारी रहा. मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भी शानदार शुरुआत दी है.
इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) लगातार चौके मारते दिख रहे हैं. उन्होंने 20 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए. अपनी छोटी पारी में 1 छक्का और 4 चौके लगाए. 130.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज कर फैंस का दिल जीत लिया.
चौके-छक्के का वीडियो हो रहा वायरल
इंग्लैंड के खिलाफ टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) के द्वारा खेल गए शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) कैसे ताबड़तोड़ शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. लॉन्ग ऑफ पर एक छक्का मारते दिख रहे हैं. बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन पर किसी तरह का मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं चमक रहा.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
,
,
,
,
Dial S for Stunning, Dial S for Sanju Samson![]()
Follow The Matchhttps://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F6Ras6wYeb
एक के बाद शॉट लगाते दिख रहे हैं. एक बार को उनका आत्मविश्वास देखकर लगने लगा था कि लंबी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अचानक जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर सैमसन कैच थमा देते हैं, जिससे उनकी पारी का अंत हो जाता है.
भारत ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला
कोलकाता मैदान में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो कारगर साबित हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 132 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13वां ओवर पूरा होने से एक गेंद हले 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए.
इस तरह टीम ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. अभिषेक वर्मा ने भी मैदान पर बल्ले से कमाल कर दिया. उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली. इसमें 8 चौके और 5 छक्के जड़े. तिलक वर्मा 16 गेंदों पर 19 रन बना सके. हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्य कुमार यादव अपना खाता नहीं खोल सके.