IND vs SA Women U19 T20 World Cup Final: भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत! लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन लाया इस साल का पहला कप

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। 2 फरवरीको कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी और भारतीय टीम ने अफ्रीका को 9 विकेट से हरा कर इस खिताब को अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले पर एक नजर

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाया। जवाब में जब भारतीय टीम रनों का पीछा करने उतरी तो इसे 11.2 ओवर में चेस कर लिया। इस जीत में गोंगाडी तृषा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी से तीन विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 44 रन बनाए।

भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार इस खिताब को किया अपने नाम

लगातार ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारतीय महिला अंडर -19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। साल 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार यह खिताब जीता था। इस बार भारत की ओर से निकी प्रसाद कप्तानी कर रही थी और उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी।

भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने इस फाइनल मुकाबला में शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग जोड़ी गोंगाडी तृषा और जी कमलिनी ने टीम को काफी बेहतरीन शुरुआत दिलाई। जी कमलिनी 8 बनाकर आउट हो गई लेकिन तृषा ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके की मदद से 33 गेंद पर नाबाद 44 दिन बनाए और साथ ही सानिका चालके ने भी नाबाद 26 रन बनाया।

भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी

भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने अपने स्पेल में 3
विकेट लिया। उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, परुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की कमजोरी बल्लेबाजी

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को 82 रन पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही उन्होंने पहले 20 रनो के अंदर ही तीन विकेट खो दिए थे। अफ्रीका की तरफ से मिके वैन वूरस्ट ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए।