Champions Trophy India Squad Latest Updates: आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं. तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस ट्रॉफी में खेलने के लिए पहली बार शामिल किया गया है. जबकि मोहम्मद सिराज को टीम स्क्वायड में जगह नहीं मिली है.
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसका आखिरी मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम इंडिया की घोषणा की है. रोहित शर्मा को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है. शुभमन गिल उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी.
सूर्य कुमार यादव बाहर
टी-20 में भारतीय क्रिकेट के कप्तान सूर्य कुमार यादव को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट में उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सबसे कमाल की बात कि चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है. मोहम्मद शमी 14 महीने बाद टीम में वापस लौटे हैं. इसके सात ही बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज को झटका देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
भारतीय टीम का पहला मैच कब?
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. 23 फरवरी को भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला काफी रोमांचकारी होने की संभावना जताई जा रही है. वैसे भी भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर सभी की नजरें टिकी होती हैं.
भारतीय टीम स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा.