IND vs ENG: भारत के नाम नहीं है अहमदाबाद में सबसे बड़ा ODI टोटल बनाने का रिकॉर्ड… अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड है बरकरार

भारत और इंग्लैंड के बीच में आज तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाया जो अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का सबसे ज्यादा वनडे स्कोर है लेकिन यह स्कोर इस मैदान का वनडे का सबसे बड़ा टोटल नही है। हमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड आज भी साउथ अफ्रीका के नाम है। साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ खेलते हुए साल 2010 में इस स्टेडियम में 365 रन 2 विकेट के नुक्सान पे बनाया था।

शुभमन गिल का शानदार शतक

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और इस मुकाबले में उन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली। सुभमण गिल के वनडे करियर का ये सातवां शतक है। इस मुकाबले में विराट कोहली 52 रन बनाये और श्रेयस अय्यर ने 78 रनो की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से राहुल ने भी मात्र 29 गेंद से 40 रन बना दिए जिसके चलते भारतीय टीम 356 के स्कोर तक पहुंच पाई।

अहमदाबाद में पांच वनडे सबसे बड़े टोटल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच सबसे ज्यादा वनडे स्कोर कि अगर बात की जाए तो। इसमें सबसे पहले स्थान पर आते हैं दक्षिण अफ्रीका जिन्होंने 365 रन बनाए थे 2 विकेट के नुकसान पे भारत के खिलाफ साल 2010 में ,दूसरे स्थान पर आते हैं भारत जिन्होंने 356 रन इंग्लैंड के बनाये साल 2025 में ,इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं भारत जिन्होंने 325 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 में , इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज जो की 324 रन बनाए थे चार विकेट के नुकसान पर भारत के खिलाफ साल 2002 में और पांचवे स्थान पर आती है पाकिस्तान जिन्होंने भारत के खिलाफ 319 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पे साल 2005 में।

वनडे में भारत का सबसे अधिक स्कोर

भारतीय टीम की अगर वनडे में सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो साल 2011 में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 418 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने 414 रन का स्कोर खड़ा किया था जो भी बड़े स्कोर में शामिल होता है। अब तक भारतीय टीम वनडे में 7 बार 400 या उससे ज्यादा का स्कोर खरा कर चुकी है।