चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम से कभी नहीं जीता भारत, इस बार फिर होगी टक्कर

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. साल 2013 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं साल 2002 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता रहा था. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही सभी टीमों को कभी न कभी हराया है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम एक टीम से जीत नहीं पाई है और वो टीम है न्यूजीलैंड. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका है. एक बार फिर भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड.

कीवी टीम के खिलाफ

दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल की थी. अब तक आठ चैंपियंस ट्रॉफियां हो चुकी हैं। इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना सिर्फ एक बार हुआ है.

फाइनल में भिड़े थे भारत-न्यूजीलैंड

पहली और आखिरी बार दोनों टीमें 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में केन्या की राजधानी नैरोबी में भिड़ीं। तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए. सौरव गांगुली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने दो गेंद पहले 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब पर कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए क्रिस केर्न्स ने नाबाद 102 रन बनाए.

भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ने जा रहे हैं. दोनों इस आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरी बार 2 मार्च को दुबई में भिड़ेंगे. इस बार ये टीमें एक ही ग्रुप में हैं और दोनों ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलती नजर आएंगी.