T20 मुकाबले के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रहा है जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है और इस मैच में विराट कोहली खेलते हुए नहीं नजर आए। अभ्यास के दौरान ऐसा क्या हुआ जिस वजह से विराट कोहली को पैहले मिकाबले से बहार रखा गया।
विराट की जगह किसको मिला मौका
भारत बनाम इंग्लैंड के पहले मुकाबले में विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आए। पहले मुकाबले में विराट कोहली की जगह जैस्वाल को खेलने का मौका मिला। इस मैच में भारत की तरफ रोहित के साथ जैस्वाल ओपनिंग करने आए। भारत के लिए विराट कोहली तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने आते हैं और पहले मुकाबले में भारत की तरफ से गिल को तीसरे नंबर पे खेलने का मौका मिला।
भारत की तरफ से 2 डेब्यू
भारत बनाम इंग्लैंड के पहले वनडे मुकाबले में दो खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला। भारत की ओर से जैस्वाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा डेब्यू करते हुए दिखाई दिए। हर्षित राणा ने इस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए लेकिन जैस्वाल अपने बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और मात्र 15 रनो के स्कोर पे आर्चर के शिकार हुए।
कप्तान और तेज गेंदबाज ने दिया वनडे कैप
पहले मुकाबले में यशस्वी जयसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जैस्वाल को अपने हाथ से वनडे कैप दिया वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप सौंपी।
क्यों दिया गया विराट को आराम
भारत बनाम इंग्लैंड के पहले मुकाबले में विराट कोहली को आराम दिया गया। आपको बता दें कि विराट कोहली के दाएं घुटने में कुछ तकलीफ हुई है जिसके कारन उन्हें नागपुर के पहले वनडे मुकाबले से बाहर रखा गया है और उन्हें ऐहतियात के तौर पर आराम दिया गया है। भारतीय कप्तान ने टॉस करते समय इस बात का ऐलान किया
रोहित ने क्या कहा टॉस के दौरान
रोहित ने कहा, ‘दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में समस्या आ गई.’ बीसीसीआई ने भी बाद में कोहली को लेकर ऐसा ही अपडेट दिया कोहली के दाएं घुटने पर पट्टी बंधा दिखा और उन्हें चलते हुए भी तकलीफ हो रही थी। विराट को गंभीर चोट नहीं है लेकिन ऐहतियात के तोर पर उन्हें पहले मैच से बहार रखा गया।