Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका… बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल लौटे घर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुवात जो की 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल अचानक से अपने देश लौट गए हैं जिससे टीम को काफी परेशानी हो सकती है।

मोर्ने मोर्केल की अचानक वापसी

भारतीय टीम के बॉलिंग कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल कर रहे थे लेकिन चैंपियन ट्रॉफी से ठीक पहले 17 फरवरी को वो अपने देश वापिस लोट गए। रिपोर्ट्स से पता चला है के मोर्केल के वापसी का कारण घरेलू परेशानी बताई जा रही है। मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

भारत के मुकाबले

चैंपियन ट्रॉफी की शुरुवात जो की 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रही है लेकिन भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला जो की भारत बनाम पकिस्तान 23 फरवरी को खेला जायगा। भारतीय टीम अपना आखरी ग्रुप स्टेज मुकाबला जो की नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी।

मोर्केल की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया पर असर

मोर्ने मोर्केल के अपने घर वापिस लौट जाने से भारतीय टीम के बोलिंग पे बड़ा असर पर सकता है। मोर्केल साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज थे और वो इस समय भारतीय टीम के बोलिंग कोच हैं और उनके जाने से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी पर ख़ास कर ज्यादा असर पर सकता है। भारतीय गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं जो मोर्केल के अनुपस्तिथि में चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण शेड्यूल

चैंपियन ट्रॉफी के भारत के मैचों की बात की जाय तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला जो की 23 फरवरी को दुबई में खेला जायगा। भारतीय टीम अपना आखरी ग्राइप स्टेज मुकाबला जो की 2 मार्च को नूज़ीलैण्ड से खेलेगी। 4 मार्च को सेमीफइनल 1 जो की दुबई में खेला जायगा। 5 मार्च को सेमीफइनल 2 जो की पकिस्तान के लाहौर में खेला जायगा। 9 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जो की लाहौर में खेला जायगा लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में पहोचती है तो फिर फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जायगा। 10 मार्च को रिज़र्व डे रखा गया है।