चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, जानिए पूरी वजह

भारत के अंपायर नितिन मेनन ने शुरू होने वाले चैंपियन ट्रॉफी में अंपायरिंग करने से मना कर दिया है

नितिन मेनन का पाकिस्तान जाने से इनकार

भारत के मुख्य अंपायर नितिन मेनोन ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अंपायरिंग नही करेंगे । इस टूर्नामेंट का आयोजन इसी महीने पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पकिस्तान जाने से ही इंकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, मेनन ने व्यक्तिगत कारण बताते हुए पाकिस्तान जाने से इंकार किया है।

आईसीसी ने घोषित की अंपायरों की टीम

इस महीने चैंपियन ट्रॉफी शुरू होने वाला है और क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय अंपायरिंग टीम का ऐलान किया था, जिसमें 3 मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल थे। लेकिन इस लिस्ट में शामिल भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने अपना नाम वापिस ले लिया है और इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने से मना करदिया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: टूर्नामेंट का फॉर्मेट

इस बार होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी और इसके बाद जो टॉप-2 टीमें होंगी वो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

4 वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले

शुरू होने वाला चैंपियन ट्रॉफी 4 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जायगा और इस टूर्नामेंट के कुल 15 मुकाबले होंगे। भारतीय टीम अपने मैचेस दुबई में खेलेगी और अगर भारतीय टीम फाइनल में पहोचती है तो फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जायगा और अगर अन्य टीम पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जायगा। चार वेन्यू की बात के जाय तो लाहौर,कराची,रावलपिंडी और दुबई है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैदान कराची,20 फरवरी बांग्लादेश बनाम भारत मैदान दुबई, 21 फरवरी अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैदान कराची, 22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैदान लाहौर, 23 फरवरी पाकिस्तान बनाम भारत मैदान दुबई , 24 फरवरी बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैदान रावलपिंडी , 25 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैदान रावलपिंडी, 26 फरवरी अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैदान लाहौर ,27 फरवरी पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैदान रावलपिंडी , 28 फरवरी अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैदान लाहौर ,1 मार्च साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैदान कराची,2 मार्च न्यूजीलैंड बनाम भारत मैदान दुबई, 4 मार्च सेमीफाइनल-1 मैदान दुबई ,5 मार्च सेमीफाइनल-2 मैदान लाहौर और आखरी फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर अगर फाइनल में भारत पहुंचती है मुकाबला दुबई में खेला जायगा।