Champion Trophy 2025 :चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बंगलादेश से ; कैसी है बंगलादेश के खिलाफ भारत के रिकार्ड्स

चैंपियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से हो चुकी है और पहला मुकाबला पकिस्तान बनाम नूज़ीलेंड के बीच खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला जो की 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय फैंस इस मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला जो की 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल कर इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों ने कुल 41 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत ने 32 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बांग्लादेश ने केवल 8 मैचों में जीत हासिल किया है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

बांग्लादेश की टीम है मजबूत

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम जो काफी अनुभवी है और टीम को बेहतरीन दिशा की ओर लेकर जा सकते हैं। बांग्लादेश के कप्तान शान्तो इन दोनों काफी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर ऑल राउंडर महमदुल्लाह अपनी आक्रमण बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आखरी ओवरों टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं। टीम के ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज इन दिनों गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी केहर मचा रहे हैं। टीम में मुस्ताफिज़ुर रहमान के साथ-साथ रिशाद हुस्सैन और नसूम अहमद जैसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है।

बांग्लादेश दे पाएगा भारत को टक्कर

भारत और बांग्लादेशके बीच खेले गए मुकाबले के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है लेकिन बांग्लादेश की टीम पिछले कुछ समय से काफी बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही है। यह टीम इस मुकाबले में कुछ उलट फेरकरने की ताकत रखती है इसलिए भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।