22 फरवरी को खेले गए चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इस मुकाबले में इंग्लैंड ने चैंपियन ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खरा कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बना दिए लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टोटल को चेज कर लिया और इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रनचेज सफलतापूर्वक पूरा किया।
मैच पर एक नजर
22 फरवरी 2025 को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियन ट्रॉफी का सबसे बड़ा 351 रन का स्कोर खड़ा किया। रनो का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम ने 5 विकेटखोते हुए इस टोटल को मात्र 47.3 में पूरा कर लिया। यह आईसीसी के किसी भी वनडे टूर्नामेंट में अब तक का सबसे सफल रनचेज था।
जोश इंग्लिस की शानदार बल्लेबाजी
इस रन चेज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस का सबसे बड़ा योगदान रहा उन्होंने इस मुकाबले में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ 146 रनों की साझेदारी की जिससे मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया । कैरी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग एलेवेन
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
इंग्लैंड की प्लेइंग एलेवेन
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।
अन्य बल्लेबाजों का योगदान
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लिस के साथ-साथ मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंदों पर 63 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने भी बेहतरीन 47 रन की पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 32 की नाबाद पारी खेली और इतिहास रचते हुए ईसीसी के किसी भी वनडे टूर्नामेंट में अब तक का सबसे सफल रनचेज कर लिया ।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात की जाए तो बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि एडम जाम्पा और मार्नस लाबुशेन को 2-2 विकेट मिले ।