इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला खिलाड़ियों पर लिया बड़ा एक्शन, मंधाना के साथ खेलने वाले क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर फिक्सिंग की कोशिश का मामला सामने आया है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस बार ये घटना महिला क्रिकेट में देखने को मिली है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक महिला खिलाड़ी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है. आईसीसी ने ये कार्रवाई बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर शोहेली अख्तर के खिलाफ की है. शोहेली अख्तर ने 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश की थी.

शोहेली अख्तर पर लगा बैन

शोहेली अख्तर भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। अख्तर को फिक्सिंग का प्रयास करने, रिश्वत की पेशकश करने और जांच में बाधा डालने के साथ ही आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता (एसीयू) को पूरी संपर्क जानकारी उपलब्ध नहीं कराने का दोषी पाया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार करने के बाद उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें, शोहेली अख्तर ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं.

लाखों रूपए देने की मांग

दरअसल, 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था. शोहेली अख्तर तब बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं थी. लेकिन इसी टूर्नामेंट के दौरान उनका संपर्क बांग्लादेश के एक क्रिकेटर से हुआ था. उन्होंने इस क्रिकेटर से 14 फरवरी 2023 को फेसबुक मैसेंजर पर बात की थी. इस दिन बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था. शोहेली अख्तर ने मैच के दौरान हिट विकेट आउट होने पर खिलाड़ी को 2 मिलियन बांग्लादेशी टका (करीब 14 लाख रुपये) देने की पेशकश की थी। लेकिन क्रिकेटर ने तुरंत एसीयू को मामले की जानकारी दी.

शोहिली अख्तर का करियर

शोहेली अख्तर ने 2013 में भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपना पहला वनडे मैच भी टीम इंडिया के खिलाफ ही खेला था. स्मृति मंधाना भी अपने डेब्यू वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा थीं. शोहेली अख्तर उस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाईं. वहीं बांग्लादेश के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 के दौरान खेला था. शोहेली अख्तर ने अपने वनडे करियर में कुल 3 विकेट लिए हैं और टी20 में उनके नाम 8 विकेट हैं.