नई दिल्ली: अगर आप म्यूचयल फंड में निवेश करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके लिए खास है। म्यूचयल फंड की एसआईपी शुरु होनी है। जो 100 रूपये से शुरू की जाती है। सेबी की ओर से माइक्रो एसआईपी को बढ़ावा देने के अलावा खुदरा निवेशक भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर इस पहल का हिस्सा होता है। अगर यह बदलाव होता है कि डेली एसआईपी की रकम 300 रूपये से कम होने के बाद 100 रूपये कम होगी। इसके अलावा मंथली एसपी की रकम न्यून्तम 300 रूपये बताया है जो 250 रूपये तक पहुंचनी है।
म्यूचयल फंड की जानें प्रक्रिया
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड में म्यूचुअल फंड्स हेड श्वेता राजानी ने बताया कि म्यूचयल फंड की ओर से 100 रूपये की योजना को लेकर पेश करना निवेशकों को आसान बनाने को लेकर अहम कदम माना जाता है। छोटे अमाउंट को लेकर एसआईपी शुरू करने को लेकर बड़े राशि का संकेत देने वाले हैं। आपको बेहतर रिटर्न चाहिए तो प्रतिदिन निवेश की जरूरत नहीं होती है। आप मंथली एसआईपी के अलावा आप अच्छा रिटर्न हासिल कर पाएंगे।
डेली एसआईपी और मंथली एसआईपी में काफी अंतर
डेली एसआईपी और मंथली एसआईपी को लेकर रिटर्न में काफी अंतर होता है। दोनों के बीच लगभग 0.1 प्रतिशत का अंतर होगा। इसलिए जो निवेशक मंथली एसआईपी करते हैं उनको मंथली एसआईपी में निवेश करना ही बेहतर विकल्प है।
रोजना की एसआईपी ऐसे लोगों के लिए बेहतर होती है जिनकी आमदनी कम बताया गया है। इसमें आपके दुकानदार या निवेशक निवेश कर पाएंगे। यह लोगों के लिए बेहतर होता है जो आपको शानदार रिटर्न मिलने लगता है।
श्वेता राजानी के जानकारी दिया है कि इसमें निवेश करने के पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। निवेश करने के पहले आपको देखना होगा कि यह फाइनेनशियल गोल में फिट होता है। रिस्क बैलेंस करने को लेकर अलग अलग कैटगरी में मार्केट कैप में निवेशकों को अलग अलग चीजों में बांटा जा सकता है।