नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिला सम्मान निधि सेविंग सर्टिफिकेट योजना को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया। अब पता चल गया है कि महिला सम्मान सर्टिफिकेट में निवेश करने का आखरी समय 31 मार्च दिया गया है। जिन महिलाओं ने इस योजना में निवेश नहीं करवाया है, उनके पास अभी 2025 मार्च तक का समय दिया गया है।
महिलाओं के लिए शुरू हुई योजना
एमएसएससी योजना भारत सरकार ने छोटी सेविंग के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए सेविंग स्कीम लाॅन्च किया। योजना की शुरूआत 2023 में की गई। इस योजना को अमृत महोत्सव के अवसर पर लाॅन्च किया। यह योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के अलावा फाइनेनशियल स्वतंत्रता देने का मकसद रखा गया। इस योजना की खास बात है कि यह 7.5 प्रतिशत का सालना ब्याज मिलने वाला है। ये बैंकों में दिए जाने वाले 2 साल की एफडी से भी ज्यादा था।
इतना कर सकते हैं निवेश
योजना के तहत कोई भी महिला या फिर लड़की 1,000 रूपये से 2,00,000 रूपये तक निवेश कर पाएंगे। ये अकाउंट को पोस्ट आफिस और रजिस्टर बैंकों में आसानी के साथ खोल पाएंगे। एमएसएससी में निवेश कर रहे लोगों को 2 साल की मैच्चोरिटी के बाद ब्याज भी मिलने लगता है। सबसे अहम बात ये है कि खाताधारक अपने जमा किए गए पैसे का 40 प्रतिशत तक आसानी से निकाल पाएंगे। ये उन महिलाओं के लिए बेहतर होता है जो सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न देता है।
महिला सम्मान योजना का जारी हुआ नियम
अगर किसी वजह से खाताधारक को पैसे की जरूरत होती है तो कुछ हालात में अकाउंट को बन्द कर सकते हैं। अगर खाताधारक की मृत्य हो रही है तो कोई मेडिकल इमरजेंसी के दौरान अकाउंट को बन्द कर सकते हैं। अकाउंट खोलने के 6 महीना होने के बाद अगर किसी को अकाउंट बन्द करवाना है तो ब्याज दर में कमी हो सकती है।
31 मार्च तक करें निवेश
सरकारी योजना के तहत इसको आगे बढ़ाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया। ऐसे में आपको 31 मार्च के पहले निवेश करने की जरूरत होती है। यहां पर आपको 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है।