iPhone SE 4 : अगर आप भी iPhone के दीवाने है और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो, iPhone SE नए वर्जन का आपको इंतजार करना चाहिए , जल्द ही एप्पल का ये नया SE सीरीज का फोन मार्केट में लॉन्च होनेवाला है, वहीं एप्पल कंपनी ने आखिरी बार iPhone SE को साल 2022 में लॉन्च किया था , लेकिन एप्पल ने अभी अभी कोई इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है , तो आइए जानते है कि, क्या हो सकती हैं इसकी कीमत और कब है इसका लॉन्चिंग डेट…..
iPhone SE 4 कैसा होगा डिजाइन :
ये स्मार्टफोन AI तकनीक के साथ-साथ बहुत की पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की संभावना है , जिसमें OLED स्क्रीन , A18 प्रोसेसर और दूसरे नए फीचर्स मिलेंगे , मिले जानकारी के अनुसार iPhone SE 4 में60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.06-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आएगा , डिस्प्ले के मामले में भी फोन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. जहां पिछले वर्जन में LCD स्क्रीन थी, जो टच आईडी के साथ आती थी. वहीं नए फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और Face ID मिलेगी. इस स्मार्टफोन में ऐपल इंटेलिजेंस और 5G का सपोर्ट भी मिलेगा | इसके अलावा इसमें 3279 mAh की बैटरी बैकअप के साथ 20W को सामान्य चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है ।
iPhone SE 4 का कैमरा और स्टोरेज फीचर्स :
अगर कैमरा की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके साथ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन 8 जीबी रैम के साथ AI फीचर्स भी सपोर्ट करेगा। iPhone SE 4 में कंपनी USB-C पोर्ट देगी। iPhone SE 4 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा
iPhone SE 4 का लांचिंग डेट और कीमत :
कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है , लेकिन जानकारी के अनुसार यह अनुमान है कि इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है , साथ ही इसका कीमत की बात करें तो एक साउथ कोरियन ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक भारतीय मुद्रा में लगभग 46,000 रुपया कीमत हो सकती है एवं ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 43,000 रुपया) होने की संभावना है