IPL 2025 Update: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) का 18वां सेशन शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आईपीएल (ipl) के 18वें सेशन का पहला मुकाबला 21 मार्च 2025 से शुरू होगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट 25 मई तक जारी रहने वाला है. क्या आपको पता है कि आईपीएल का यह सेशन (ipl season) भी खिलाड़ियों और फैंस के लिए काफी उत्साह वाला रहने वाला है.
मुंबई इंडियंस (mumbai indians) इस बार भी चर्चा का विषय बनी हुई है. नए सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) नहीं खेल सकेंगे. पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया है, जिसके बाद फैंस को यह बड़ा झटका हो सकता है. ऐसे में चर्चा है कि मुंबई इंडियंस (mumbai indians) का पहले मुकाबले में किसी कप्तान बनाया जाएगा.
क्यों नहीं खेलेंगे पांड्या?
मुंबई इंडियंस (mumbai indiasn) के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) आईपीएल के 18वें सेशन का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. पिछले सेशन में स्लो ओवर रेट के चलते पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया है. आखिरी मैच में उनकी कप्तानी में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की गई थी, जिसके बा बीसीसीआई (bcci) ने एक मैच का बैन लगाया गया है.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर पांड्या (pandya) नहीं खेलेंगे तो फिर टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा. वैसे मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के पास कप्तान बनाने के लिए कई ऑप्शन हैं, लेकिन अब किसी का नाम तय नहीं है.
कौन होगा पहले मुकाबले में टीम का कप्तान?
सभी के मन में सवाल है कि हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) का कप्तान कौन होगा? टीम मैनेजमेंट पहले मुकाबले में रोहित शर्मा को भी यह कमान सौंप सकता है. कुछ जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा कप्तान बनना स्वीकार नहीं करेंगे. ऐसी स्थिति में फिर सूर्य कुमार यादव को कप्तानी दी जा सकती है. वैसे भी वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के टी-20 कप्तान है. अच्छे से टीम का नेतृत्व करने में सक्षम हैं.
कब खेला जाएगा पहला मुकबला?
आईपीएल के 18वें सेशन का पहला मुकाबला 21 मार्च से शुरू हो जा रहा है. यह सेशन 64 दिन चलने वाला है, जिसका आखिरी मैच 25 मई 2025 को होना है. पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता था. इस बार किसके हाथ में खिताब जाएंगे, यह तो तभी पता चलेगा. सभी खिलाड़ी पूरी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे.