नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) का 18वां सेशन मार्च महीने से शुरू होगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई (bcci) अपने स्तर से प्लान बना रहा है. आगामी सीजन में काफी खिलाड़ी इधर से उधर चले गए हैं, जो मैदान पर कमाल करते दिखाई देंगे. पिछले आईपीएल सीजन (ipl season) में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के लिए आगामी सेशन भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
आईपीएल (ipl) के पहले मैच में एक ऐसा खिलाड़ी बाहर रहेगा, जो किसी बड़े झटके की तरह है. पहले मैच में हार्दिक पांड्या शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि उनपर बैन लगाया गया है. आईपीएल (ipl) के 17वें सेशन में ही उनपर आईपीएल (ipl) के एक के एक मैच का बैन लगाया गया है.
पहले मैच में इस वजह से बाहर रहेंगे पांड्या
आईपीएल (ipl) के 18वें सेशन में भी मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ही रहेंगे, यह तो तय है. लेकिन वो पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे. दरअसल आईपीएल के 17वें सेशन में धीमे ओवर रेट की वजह से हार्दिक पांड्या पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. बीसीसीआई की तरफ से यह बैन लगाया गया है. अब सवाल उठ रहा है कि पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा? ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पहले मैच में कौन होगा टीम का कप्तान?
हार्दिक पांड्या आईपीएल के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि टीम का कप्तान कौन होगा. क्या रोहित शर्मा को ही पहले मैच में कमान सौंपी जाएगी. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा टीम की कमान मुश्किल लेंगे. ऐसी स्थिति में सूर्य कुमार यादव को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे भी वे टी-20 में भारतीय टीम के कप्तान हैं. इसलिए मुंबई इंडियंस उनके नाम पर विचार कर सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सेशन में स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या पर बड़ी कार्रवाई की गई थी. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने यह गलती तीन बार की थी, जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाने के साथ एक मैच का बैन लगाया गया था. यह कार्रवाई मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच के बाद की गई थी. इसलिए 18वें सेशन का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे.