Astro Tips: घर में छिपकली का नजर आना शुभ होता है या अशुभ, जान लें ये बात!

Astro Tips: वैसे तो घर में छिपकली का दिखना बहुत ही ज्यादा आम बात है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे कई सारे तथ्य छिपे हुए हैँ। यदि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में छिपकली का दिखना अच्छे और बुरे दोनों तरह के संकेत देता है। ऐसे में जानते हैँ कि घर में छिपकली का दिखना शुभ होता है या अशुभ।

घर में दिखती है छिपकली तो क्या होता है संकेत 

यदि वास्तु या ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो छिपकली का दिखना आमतौर पर शुभ माना जाता है। इसके पीछे का कारण है कि छिपकली का दिखना सुख – समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। परन्तु कई लोगों का ये भी मानना है कि छिपकली नेगेटिविटी को बढ़ाने का काम करती है।

काली छिपकली का दिख जाने का क्या होता है मतलब

यदि घर में काली छिपकली दिख जाती है तो ये एक तरह से बहुत ही ज्यादा अशुभ संकेतो में से एक है। वहीं, अगर घर के मंदिर या रसोई के सामने दिख जाए तो समझ लें कि आर्थिक संकट नजदीक है। काली छिपकली इस ओर भी संकेत देती है कि माँ लक्ष्मी जी आपसे बहुत ही ज्यादा क्रोधित हैँ।

घर के मुख्य दरवाजे पर दिख जाए छिपकली 

अगर आपके घर के मुख्य द्वार से छिपकली घर में प्रवेश करती है तो ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, ये भी माना जाता है कि जल्द से जल्द घर में धन कि बारिश होने वाली है और हर तरह कि नेगेटिविटी दूर होने वाली है।

छिपकली के गिरने का क्या होता है अर्थ 

अगर छिपकली चलते – चलते गिर जाए तो समझ लें कि बहुत ही जल्द कुछ न कुछ अशुभ होने वाला है। वहीं, जमीन में रेंग – रेंग कर चल रही है तो समझ लें कि कुछ न कुछ शुभ होने वाला है। इसलिए जमीन में चल रही छिपकली को कभी मारने कि कोशिश न करें। इसे घर से बाहर कर सकते हैँ।

दो छिपकली का एक संग दिखना 

दो छिपकली का एक संग दिखना आमतौर पर एक आम सी बात है। लेकिन अगर ये छिपकली एक दूसरे को मारने का प्रयास कर रही हों या आपस में लड़ रही हों तो ये एक तरह से समझ लें कि अशुभ संकेतों में से एक है।