Itel Vision 4 : ये है itel का नया बजट फोन , दमदार है फीचर्स

Itel Vision 4 : Itel स्मार्टफोन कंपनी ने एक और नया बजट फोन लॉन्च किया है , जो कि शानदार फीचर्स के साथ स्मार्ट स्क्रीन, बैटरी और भी नए फीचर्स के साथ आता है ….

Itel Vision 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिसप्ले मिलता है , इस स्मार्टफोन का वेरिएंट्स एकमात्र 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, इसमें Octa-Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है , इसके Sim सपोर्ट की बात करें तो , इसमें Dual Nano Sim कार्ड सपोर्ट है जो कि एंड्रॉयड 11 पर काम करता है ।

Itel Vision 4 की बैटरी :

इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बेहतरीन बैटरी बैकअप मिलती है ।

Itel Vision 4 का नेटवर्क और कनेक्टिविटी:

इस डिवाइस मे ब्ल्यूटूथ, वाईफाई,रेडियो,NFC और 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है ।

Itel Vision 4 का कैमरा :

इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 8MP Dual कैमरा का सपोर्ट मिलता है जो कि 1080 @30fps वीडियो क्वालिटी देता है वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो 5MP का मिलता है ।

Itel Vision 4 की कीमत :

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह तकरीबन 22,000 रुपए की कीमत में मिलता है ।