JEE Mains 2025 Tips: जेईई मेन्स गणित पेपर में कहां से आएंगे सबसे ज्यादा सवाल! जानिए जरूरी बातें

JEE Mains 2025 Tips: एनटीए ने आज से JEE Main 2025 परीक्षा संचालित कर दी है, जो अब 30 जनवरी तक चलेगी. देशभर के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. अगले आप भी JEE Main परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फटाफट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे भी अभ्यर्थियों की नजर अच्छे अंक लाने पर होती है, जिससे रैंक बेहतर आए.

अगर आप भी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातें जाननी होंगी. बहुत ही कम स्टूडेंट्स को पता होता है कि JEE Mains 2025 में किन टॉपिक से सवाल को लिया जाता है. हम आपको कुछ ऐसे चैप्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन करके आपकी आधी टेंशन खत्म हो सकती है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. हम नीचे कुछ स्टैप्स में रौशनी डालने जा रहे हैं.

वेक्टर और थ्री डी ज्योमेट्री का भी करें अभ्यास

JEE Main 2025 की परीक्षा में स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसे सब्जेक्ट साबित होंगे, जिनका अभ्यास कर आप अच्छी रैंक बना सकते हैं. इसमें वेक्टर अलजेब्रा एक महत्वपूर्ण चैप्टर है. इस चैप्टर में वेक्टरों का गुणनफल, वेक्टरों का प्रक्षेपण और ज्यामितीय प्रॉब्लम और उनका अनुप्रयोग जैसे सब्जेक्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर सकते हैं.

इसके साथ ही JEE Main परीक्षा मूलभूत कॉन्सेप्ट पर आधारित 1 से 2 प्रश्न पेपर में आने की संभावना है. वेक्टर अलजेब्रा को समझने के लिए आप डायग्राम और उदाहरणों का प्रयोग कर सवालों का हल कर सकते हैं. इसके साथ ही 3D ज्योमेट्री में रेखाओं के बीच कोण, रेखाओं के बीच की मिनिमम दूरी, रेखाओं का प्रतिच्छेदन जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक शामिल किए जा सकते हैं.

मैट्रिसेस और डिटर्मिनेंट्स के सवाल जरूर पढ़ें

JEE Main 2025 परीक्षा में मैट्रिसेस और डिटर्मिनेंट्स के सवाल शामिल किए जा सकते हैं. इसमें ट्रांसपोज, सिमेट्रिक और स्क्यू-सिमेट्रिक मैट्रिसेस और एड्जॉइंट जैसे चैप्टर्स से सवाल लिए जा सकते हैं. वहीं, केली हैमिल्टन प्रमेय और डिटर्मिनेंट्स के मूल्यांकन जैसे सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं. सामान्य तौर पर परीक्षा में 2 से 3 प्रश्न पूछने का काम किया जा सकता है.

सेट, रिलेशन और फंक्शन सब्जेक्ट से आएंगे सवाल

क्या आपको पता है कि सेट और रिलेशन के बेसिक्स, प्रकार, फंक्शन का डोमेन और रेंज जैसे विषय से भी सवाल आने की पूरी उम्मीद है. सामान्य रूप से, इस अध्याय से परीक्षा में 2 से 3 प्रश्न पूछे जा सकते हैं.