JEE Main 2025: प्रयागराज में नहीं इस शहर में दे सकेंगे जेईई मेन परीक्षा, जल्द डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

JEE Main Exam 2025: अगर आप जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) में शामिल होने जा रहे हैं तो इससे पहले एक जरूरी अपडेट सामने आया है. जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) का आयोजन जो 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाला था, उसे अब प्रयागराज से वाराणसी शिफ्ट कर दिया गया है. अगर आप प्रयागराज में परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे थो अब ऐसा नहीं होगा.

जेईई मेन 2025 की परीक्षा के लिए आपको अब सीधे वाराणसी जाना पड़ेगा. इसके लिए विभाग की तरफ से एडमिट कार्ड (Admit Card) भी जारी कर चुका है. अगर आप संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो फटाफट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) करने के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन (JEE Main) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाने की जरूरत होगी. एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) करने का काम कर सकते हैं. एनटीए की तरफ से महाकुंभ के चलते भीड़ की वजह से यह फैसला लिया गया है.

एनटीए ने कही बड़ी बात

जेईई मेन परीक्षा 2025 (JEE MAIN EXAM) कराने वाली संस्था एनटीए (NTA) की तरफ से एक बयान जारी कर यह जानकारी साझा की गई है. एनटीए (NTA) ने कहा कि 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ के चलते प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उम्मीदवारों ने कठिनाई की बात कही थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के केंद्रों में निर्धारित परीक्षा को इन दिनों पास के शहर वाराणसी में स्थानांतरित कर दिया गया है.

फटाफट जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इसके लिए सबसे पहे जेईई मेन की ऑफिशियली वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अभ्यर्थी को होमपेज पर ‘जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025’ टैब देखें और उसपर क्लिक करना होगा.
इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. फिर एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि भरनी पड़ेगी.
इसके बाद भी जानकारी को सही से दर्ज करने की जरूरत होगी. फिर डाउनलोड एडमिट कार्ड या सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
फिर जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
फिर अफना एडमिट टिकट डाउनलोड करना होगा.
फिर एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखने की जरूरत होगी.