Jio और Airtel ने जमाया रंग, SIM सक्रिय रखने के लिए किसका प्लान शानदार

नई दिल्लीः भारत में निजी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom company) का बोलवाला है, जिसके प्रीपेड प्लान (prepaid plan) लोगों के बीच धमाल मचाने का काम कर ते हैं. अब बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (telecom company) में शुमार Reliance Jio, Airtel ने प्रीपेड प्लान (pre पेश कर दिए हैं. प्लान खासतौर पर वॉयस और एसएमएस (sms) पर केंद्रित हैं.

TRAI के निर्देश के जवाब में पेश किए गए यह सब प्लान यूजर्स बेसिक आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करता है. यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए काफी शानदार है जो कम कीमत में सक्रिय रखना चाहते हैं. Reliance Jio ने बेसिक जरूरतों को पूरा करने क हिसाब से दो प्लान पेश कर दिए हैं. 558 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) लोगों के बीच गर्दा मचा मचा रहा है. इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को छप्परफाड़ सुविधाएं मिल रही हैं.

458 रुपये वाला प्रीपेड मचा रहे गदर

Reliance Jio का 458 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prpaid) लोगों के बीच तहलका मचा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1000 एसएमएस की सुविधा मिल रही है. बिना केवल कॉलिंग पर ध्यान केंद्रित करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. लंबे समय वैलिडिटी वाला प्लान की तलाश में हैं जो जियो1958 रुपये में एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.

इसमें असीमित वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसमें 3600 एसएमएस मिलते हैं. यह दोनों प्लान डेटा फ्री हैं. पूरी तरह से वॉयस और एसएमएस पर केंद्रित हैं. इसके अलावा एयरटेल ने भी कुछ प्रीपेड प्लान पेश कर धमाका मचा दिया है. इन प्लान्स की डिटेल आप सिंपल तरीके से जान सकते हैं.

Airtel के प्लान भी धाकड़

Airtel के कुछ ऐसे प्लान हैं जो लंबे समय तक की वैलिडिटी प्रदान करते हैं. प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा भी दिया जाता है. एयरटेल का 1959 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में यूजर्स को दिल जीतने का काम कर रहे हैं.

इसमें 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 3600 एसएमस दिए जाते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को एयरटेल 2249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी देने का काम करता है. इसमें 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 365 दिनों के लिए 3600 एसएमएस की सुविधाएं देने का काम किया जाता है. इन सभी प्लान्स की खबर को दैनिक जागरण में रिपोर्ट के आधार पर लिखा गया है.