Jio ने लाॅन्च किया 195 रूपये का शानदार प्लान, मिलेगा मुफ्त में JioHotstar सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली: रिलायंस जियो द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 195 रूपये का शानदार डाटा प्लान पेश कर दिया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो जियोहाॅटस्टार पर लाइव क्रिकेट के अलावा अन्य कंटेंट स्ट्रीम देख पाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को अतिरिक्त डाटा के अलावा हाॅटस्टार का सब्सक्रिप्शन का विकल्प मिल जाता है। इसके बाद उनको ओटीटी प्लेटफाॅर्म के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना पड़ता है।

195 रूपये का डाटा प्लान का मिलेगा फायदा

जियो का 195 रूपये का डाटा प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। इसमें आपको 15 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। इसे खेल और मनोरंजन के शौकीनों के लिए शानदार विकल्प होता है। बाकी हुए रिचार्ज प्लान के उलट इस आफर में वाॅयस या एसएमएस का फायदा शामिल नहीं है। इस प्लान में 90 दिनों तक का सब्सक्रिप्शन आसानी से मिलता है। यह सब्सक्रिप्शन मोबाइल पर देखने को लेकर उपलब्ध हो जाता है।

यह प्लान उन यूजर्स को फायदा दे रहा है जो स्पोर्ट्स और एंटरटेंमेंट से संबंधित कंटेंट को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ उनको अतिरिक्त डाटा की भी जरूरत पड़ जाती है।

कैसे खरीदना होगा 195 रूपये का प्लान

यूजर्स को इस आफर का फायदा my jio ऐप पर जाने के बाद, जियो की वेबसाइट या फिर जियो के रिटेलर्स के जरिए आसानी से उठा पाएंगे। रिचार्ज की प्रक्रिया जियो के दूसरे प्लान की तरह मानी जाती है। यह प्लान आपको थर्ड रिचार्ज प्लेटफाॅर्म के द्वारा भी उपलब्ध हो जाता है।

किन यूजर्स के लिए बेहतर है ये प्लान

जियो यूजर्स को डिजनी प्लस हाॅटस्टार का अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाह रहे हैं लेकिन लाइव क्रिकेट स्ट्रीम का फायदा लेने वाले हैं।

ये प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो वेब सीरीज, मूवीज और दूसरा कंटेंट भी पसंद कर रहे हैं।

जिनका डाटा जल्द ही समाप्त होता है और उनको ज्यादा डाडा ऐड आन की जरूरत होती है।

949 रूपये का प्लान होगा उपलब्ध

अगर यूजर्स को देखा जाए तो डेली डाटा, काॅलिंग और 5जी एक्सेस चाहिए रहता है तो 949 रूपये का प्लान बेहतर विकल्प रह सकता है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है।