Vastu Remedies: तकिये के नीचे रख के सोएं ये चीजें, बदल जाएगी अचानक से किस्मत!

Vastu Tips: वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तकिये के नीचे अगर आप कुछ चीजें ऐसी हैँ जिन्हें रखते हैँ तो ये बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी मानी जाती हैँ। इन चीजों को रखने से बैचेन मन भी शांत हो जाता है। साथ ही नींद अच्छी आती है। तकिये के नीचे आप हरी इलायची, मोर का पँख, सौंफ, कपूर, लहसुन, तुलसी के पत्ते, मोर का पँख, मूंग दाल साथ ही एक रुपये का सिक्का भी रख सकते हैँ।

ऐसे में जानते हैँ कि तकिये के नीचे ऐसी चीजों को रखते हैँ तो कौन कौन से फायदे मिलते हैँ:

• जेवर / जेवरात और आभूषण

सोते समय यदि आप अपने सिर के नीचे सोने अथवा चांदी के आभूषण को रख के सोते हैँ तो ऐसा करने से हर तरह के मंगल दोष दूर या खत्म हो सकते हैँ। साथ ही इसके शुभ प्रभाव भी देखने को मिलते हैँ।

*सुगन्धित फूल

सोने के तकिये के पास खुशबू दार फूल को रख के सोना चाहिए। इससे शुक्र का असर बढ़ता जाता है। वहीं, मानसिक संतुलन भी स्थिर रहता है। साथ ही वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं और दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ।

* मूली

अगर जन्म पत्री में आपके राहु कुंडली पांचवे घर पर हो और संतान उत्पत्ति में कई तरह कि दिक्क़तें आ रही हों तो 30 दिनों तक मूली को सिरहाने में रख के सोना चाहिए। ऐसा करने से संतान प्राप्ति होगी। साथ ही बुरे सपने आना भी बंद हो जाएंगे।

* सिक्का

यदि आपको किसी तरह के रोग कि समस्या या कोई बीमारी बार – बार हो रही हो तो सिरहाना पूर्व दिशा कि तरफ रखें। इसके अलावा एक छोटा टुकड़ा नमक का भी रख के सोएं।

*दूध

शुक्रवार के दिन एक गिलास में दूध को भर लें और इसे आप अपने सिरहाने के पास रख के सो जाएँ। इसके बाद इसी दूध को लें और बबूल के पेड़ के नीचे जाकर सुबह डाल दें। आप देखेंगे कि पैसों से जुड़ी सभी दिक्क़तें दूर हो जाएंगी।

*पानी

अपने सिरहाने के पास ताम्बे के लोटे में भरकर पानी रखें। इसके बाद लोटे में पानी भर कर किसी पेड़ या पौधे में स्नान करके डाल दें। ऐसा करने से लाभ मिलेगा।

*हरी इलायची

तकिये के नीचे हरी इलायची को रख कर सोना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। हरी इलायची को रख के सोने से जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती जाती हैँ।

चाकू

कहा जाता है कि बच्चे सोते समय डर के मारे उठ कर बैठ जाते हैँ। तो तकिये के नीचे कैंची, चाकू या लोहे से जुड़ी कोई वस्तु को रख के सोते हैँ।