320km रेंज वाले Electric Scooter की चाबी जल्द आएगी हाथ, डिलीवरी पर मिली गुड न्यूज

Electric Bike Update: भारतीय मार्केट (indian market) में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) और गाड़ियों की खरीदारी कर रहे थे, लेकिन जल्द ही अब बाइक्स भी नए अंदाज में नजर आएंगी. क्या आपको पता है कि Ola की तरफ से जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को मार्केट में उतारा गया है, उसका प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है.

जल्द ही डिलीवरी का काम भी शुरू हो जाएगा. Ola का यह थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) है, जिसे लॉन्च किया गया था. इसे आप S1 Pro+ को भी पेश किया गया है. कंपनी की मानें तो फरवरी के मध्य से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है. इसके फीचर्स भी काफी बढ़िया है, जो ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी हैं.

S1 Pro+ की कितनी होगी कीमत?

क्या आपको पता है कि S1 Pro+ की कीमत कितनी रहेगी. इसमें दो बैटरी वेरिएंट्स मिल रहे हैं. स्कूटर में 4kWh का बैटरी पैक भी शामिल किया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो 1.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. दूसरे वेरिएंट की बात करें तो 5.3 kWh के बैटरी पैक के साथ धमाल मचाता नजर आता है. इसकी कीमत की बात करें तो 1.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम निर्धारित की गई है. स्कूटर की रेंज भी काफी शानदार रहने वाली है.

Ola S1 Pro+ की कितनी होगी रेंज?

Ola S1 Pro+ की रेंज भी काफी बढ़िया रहने वाली है. Ola S1 Pro+ में मिलने वाली रेंज की बात करें तो, 4kWh बैटरी वाले पैक में वेरिएंट की रेंज 242km तक तय की गई है. इसके अलावा 5.3kWh बैटरी पैक में 320 किमी तक रेंज तय की गई है. स्कूटर के फीचर्स भी काफी आकर्षक रहने की उम्मीद जताई गई है.

Ola S1 Pro+ के फीचर्स

Ola S1 Pro+ के फीचर्स भी एकदम गजब हैं. स्कूटर को स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइ के साथ लॉन्च करने का काम किया गया है. इसके साथ ही कई नए एडवांस फीचर्स भी जोड़ने का काम किया गया है. इनमें 4 राइडिंग मोड्स और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल और बेहतर सस्पेंशन और स्टेबिलिटी जैसे फीचर भी दिए गए हैं. आप आराम से न फीचर्स के साथ स्कूटर की खरीदारी कर मौके का फायदा उठा सकते हैं.