नाखूनों से जानें लोगों कि पर्सनालिटी, बेहद रचनात्मक और कल्पनाशील होते हैँ ऐसे नाखून के शेप वाले लोग!

Prediction By Nail Shape: शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक व्यक्ति कि शारीरिक बनावट, उसके नेल्स कि बनावट, व्यक्ति के बारे में कई सारी चीजें दर्शाती हैँ। आज से नहीं बल्कि बीते कई वर्षों से इस बात का जिक्र किया गया है कि व्यक्ति के बॉडी और उसके शरीर के अलग – अलग अंगों के फीचर्स को देख आप इस बात का अंदाजा काफी हद तक लगा सकते हैँ कि इंसान कि पर्सनालिटी कैसी होगी।

ऐसे में आज हम आपको ये बताएँगे कि कैसे किसी व्यक्ति के नाखून को देख उसके व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैँ:

गोल शेप या अंडाकार नाखून 

जिन भी व्यक्ति के गोल या अंडाकार शेप के नाखून होते हैँ उन लोगों का स्वाभाव बहुत ही ज्यादा दयालु और मिलनसार होता है। ये लोग दूसरों से बहुत ही जल्दी घुल – मिल जाते हैँ। वहीं, इनकी बात चीत भी दूसरों को अपनी ओर काफी ज्यादा अट्रैक्ट करती है। ऐसे व्यक्ति का स्वाभाव काफी ज्यादा अच्छा और प्रेरणादायक होता है। वहीं, मेहनत से ये लोग बहुत ही जल्दी लोक प्रिय भी हो जाते हैँ।

यह भी पढ़ें: होली के शुभ दिन लगने जा रहा साल का पहला ग्रहण, जान लें कब खेल सकते हैँ रंग!

लम्बे नाखून 

जिन भी व्यक्ति के नाख़ून लम्बे होते हैँ वे काफी ज्यादा रचनात्मक और कल्पना से परिपूर्ण होते हैँ। खास बात ये है कि ये लोग अपनी मेहनत और कार्य शैली से नए – नए क्षेत्र में आगे बढ़ते हैँ। साथ ही ये लोग दिखने में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैँ, ऐसा भी माना जाता है।

पीले नाख़ून 

पीले नाखून को बिलकुल भी अच्छा और शुभ नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि जिनके भी पीले नाखून होते हैँ वे लोग किसी न किसी समस्या में फंसे हुए जरूर रहते हैँ। इसके अलावा इनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ होता है।

यह भी पढ़ें: बेटी को विदा करते समय करें ये छोटा सा उपाय, जीवन भर रहेगी खुश!

टेढ़े – मेढ़े नेल्स के शेप 

जिन भी लोगों के नेल्स टेढ़े – मेढ़े होते हैँ वे अपनी मेहनत से आगे बढ़ना पसंद करते हैँ लेकिन इनके हर कार्य को करने में कोई न कोई समस्या जरूर आती है। वहीं, ये लोग जल्दी हार नहीं मानते हैँ और हर परिस्थिति से आगे रखने कि हिम्मत रखते हैँ, सबसे ज्यादा खास बात इन लोगों कि यहीं होती है।