ऐसे 3 लोग जिनके पास कभी नहीं रुकता है पैसा, नीम करौली बाबा ने किया था भविष्यवाणी!

Neem Karoli Baba: अगर आप भी नीम करौली बाबा के बारे में जानते हैँ तो आपको भी ये पता होगा कि इन्हें 20 वीं सदी के सबसे अधिक महान संतों में गिना जाता है। नीम करौली बाबा के बारे में ये तक कहा जाता है कि ये हनुमान जी के अवतार हैँ। इसलिए इनके दर पर जाने से कई सारे भूल चूक माफ़ हो जाते हैँ।

वहीं, नीम करौली बाबा कि खास बात ये है कि इन्होंने अपने सरल जीवन और अध्यात्मिक शिक्षाओं से लोगों के मार्ग का दर्शन भी किया साथ ही जीवन को कैसे व्यतीत करें इस बारे में भी कई सारी बातें बताई हैँ। जिन्हें मानने से व्यक्ति को जीवन के प्रति सकारात्मकता प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली बधाए भी दूर हो जाती हैँ।

नीम करौली बाबा ने वहीं ऐसे तीन लोगों के बारे में बताया है, जिन लोगों के हाथ कभी पैसा नहीं टिकता है:

जिन लोगों को होता है सुख का लोभ

नीम करौली बाबा का ये कहना है कि जितनी भी सांसारिक सुखों कि प्राप्ति का लोभ है अगर व्यक्ति कि चाहत ये पाने कि है तो वे कभी धनवान नहीं बन पाएगा। इसके पीछे का कारण है कि सुखों कि प्राप्ति का लालच कभी भी इंसान को धनवान नहीं बनने देता है।

व्यक्ति का स्वाभाव अगर ऐसा होता है तो इंसान धन कि कद्र नहीं करता है और ये जितनी भी गैर जरूरी चीजें होती हैँ उनके ऊपर पानी कि तरह पैसा बहाता है। जिससे सेविंग नहीं हो पाती है।

दान

नीम करौली बाबा का ये कहना है कि जो भी लोग दूसरों कि कल्याण या सहयता के लिए पैसों को दान कर देते हैँ, उन पर सदैव माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसती है साथ ही भगवान गणेश जी के आशीर्वाद कि भी प्राप्ति होती है। इसलिए दान करते रहना चाहिए।

माँ लक्ष्मी जी कि कृपा और आशीर्वाद से न केवल धन धान्य कि आवक बढ़ती है, बल्कि व्यक्ति का मन भी शांत रहता है। सही मायने में अगर देखा जाए तो इस तरह के ही लोग धनवान होते हैँ।

दूसरों का बुरा चाहना/ बेईमानी

नीम करौली बाबा के अनुसार, अन्याय या हिंसक तरीकों से जो भी पैसा कमाया गया होता है वे धन कभी भी असल मायने में स्थायी नहीं होता है। क्युंकि जो लोग दूसरों का बुरा चाहते हैँ या फिर बेईमानी करते हैँ उनका धन किसी न किसी बहाने से चला ही जाता है।

इसलिए तो इस बात का जिक्र शास्त्रों मे भी किया गया है और नीम करौली बाबा ने भी बताया है कि केवल मेहनत और ईमानदारी से कमाई गई दौलत ही आपकी असल में सम्पति होती है। ऐसा पैसा टिक के भी रहता है और जीवन भर आपके साथ रहता है।