Premanand Maharaj Vichar: परिवार के लोग कर रहे हैँ बुरा व्यवहार तो ये उपाय आएंगे काम, कभी नहीं होगा किसी भी तरह का नुकसान!

Premanand Ji Mahraj Anmol Vachan: आज के समय प्रेमानन्द जी महराज के बारे में कौन नहीं जानता है, ये एक महान संत और बेहतरीन विचारक हैँ, जो कि सच्चे मन से व्यक्ति को जीवन जीने का अर्थ समझाते हैँ। जो भी व्यक्ति इनके विचारों को समझ लेता है और उसके अनुसार जीवन व्यतीत करने लग जाता है, उसके जीवन से दुखों के बदल घटने लग जाते हैँ।

ऐसे में प्रेमानन्द महाराज जी ने इस बात का भी उत्तर दिया है कि अगर स्वयं के परिवार के लोग ही छल कपट करने लगे तो इसका पता कैसे करें। दरअसल, प्रेमानन्द जी महराज का मानना है कि हर सम्बन्ध का अपना एक अधिकार होता है। जैसे कि शादी होने के बाद एक स्त्री को अपने पति के अनुकूल रिश्ते को व्यतीत करना चाहिए। अगर पति के विरुद्ध कोई कुछ गलत बोल रहा है तो उस बात का विरोध करना चाहिए।

परिवार के लोग अगर छल कपट कर रहे हैँ तो ऐसे रिश्तों का बलिदान देकर के आगे बढ़ जाना चाहिए। पति के अनुकूल ही चलना चाहिए और हर परिस्थिति में धैर्यता के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सबसे अधिक ताकतवर राशि इस दिन होने जा रही अस्त, इन राशियों का शुभ समय हो जाएगा शुरू!

भाई माता, पिता अगर पति के अनुकूल है तो ठीक है लेकिन अगर बिना वजह के ही वे उसे कोष रहे हैँ और नीचा दिखा रहे हैँ तो ऐसे रिश्ते से पीछे हट जाना चाहिए।

पति को भगवान समझ कर आगे बढ़ें और पति का भी यही कर्तव्य होना चाहिए महराज के अनुसार कि वे अपनी पत्नी कि बात सुने और सदैव उसका मान सम्मान करे। पति व्रत धर्म से युक्त होकर पति को भगवान स्वरूप मानने वाली स्त्री लोक – परलोक तक संभाल लेगी।

यह भी पढ़ें: होली से पहले घर में जरूर लेकर आएं ये चीजें, माँ लक्ष्मी जी का बरसने लगेगा आशीर्वाद!

इसलिए कभी भी जीवन में अपने पति का विरोध किसी स्त्री को नहीं करना चाहिए। ये पति कि उदारता है कि वो परिवार के लिए कार्य करता है और आपके स्वयं के परिवार को भी वे अपना समझता है।