Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो ग्रहों के राजा सूर्य देव जी के प्रिय मूलाँको में से एक है मूलांक 1। ऐसा कहा जाता है कि मूलांक 1 में जन्म लेने वालों कि किस्मत काफी ज्यादा अच्छी होती है। वहीं, इन्हें कभी भी आर्थिक समस्यायों का सामना भी नहीं करना पड़ता है।
बताते चलें कि मूलांक 1 वाले वो लोग होते हैँ जिनका जन्म किसी भी महीने कि 1, 10, 19 या 28 तारीख़ को होता है। अब जानते हैँ कि मूलांक 1 में जन्मे लोग स्वाभाव से कैसे होते हैँ।
नहीं डरते हैँ रिस्क लेने से
मूलांक 1 में जन्मे लोग अपनी लाइफ में रिस्क लेने से बिलकुल नहीं डरते हैँ। इनका आत्मविश्वास भी काफी ज्यादा रहता है। बिना डरे ये किसी भी कार्य को करते हैँ।
नहीं घबराते हैँ बिलकुल भी
मूलांक 1 में जन्मे लोग बड़े से बड़े काम को करने में बिलकुल भी घबराते हैँ। ये स्वाभाव से काफी ज्यादा निडर और साहसी होते हैँ।
दिमाग़ के होते हैँ तेज
मूलांक 1 में जन्मे लोग किसी भी व्यक्ति से जल्दी घुल – मिल जाते हैँ। वहीं, खास बात इनकी ये भी होती है कि ये दिमाग़ से बहुत ही ज्यादा तेज होते हैँ। वहीं, इनका स्वाभाव भी काफी ज्यादा दयालु होता है।
क्या होता है लक्ष्य
मूलांक 1 में जन्मे लोग एनर्जी से भी काफी ज्यादा भरपूर होते हैँ। वहीं, खास बात इन लोगों कि ये होती है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैँ।
फैसला लेने में होते हैँ आगे
मूलांक 1 में जन्मे लोगों को अपने लक्ष्य के आगे कुछ भी नहीं दिखता है। ये ज़ब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैँ तब तक सुकून कि नींद नहीं लेते हैँ।
वहीं, मूलांक 1 में जन्मे लोगों कि मूलांक 8 से बिलकुल भी नहीं बनती है। क्योंकि मूलांक 8 शनि का अंक है और सूर्य और शनि के सम्बन्ध आपस में अच्छे नहीं है।