नींबू में कई तरह के फायदेमंद तत्व पाए जाते हैँ जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैँ। नींबू का रस वहीं कई सारी डिश को स्वादिष्ट बनाने के लिए भी इस्तेमाल में लेकर के आया जाता है। नींबू के रस का तो इस्तेमाल करते हैँ लेकिन जब इसके छिलके कि बात आती है तो हम भूल जाते हैँ कि इसके छिलकों को किन तरीकों से इस्तेमाल में लेकर के आया जा सकता है।
ऐसे में अगर आपको भी अभी तक ये नहीं पता नहीं चला है कि नींबू ही नहीं इसके छिलकों में भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैँ और इसके छिलके भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैँ तो आज हम इससे जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ कि किस तरह से आप छिलके को इस्तेमाल में लेकर के आ सकते हैँ।
साफ सफाई में करता है बहुत मदद:
नींबू के छिलके को आप साफ सफाई के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैँ। दरअसल इसके छिलके में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैँ, जो कि साफ सफाई करने में बहुत ही ज्यादा मदद करती हैँ। इसलिए अगर आपको साफ सफाई करनी है तो नींबू के छिलके कि मदद लें सकती हैँ।
यह भी पढ़ें: बॉडी में इस तरीके के लक्षण को न समझें कॉमन, हो सकती है ये बड़ी गंभीर बीमारी!
जान लें इस्तेमाल करने का तरीका:
अगर बर्तनों में लगे खराब या जिद्दी दाग़ को हटाना चाहते हैँ तो नींबू के छिलके आपकी बहुत मदद कार सकते हैँ। इसके लिए आपको ये करना होगा कि नींबू के छिलके को लेना होगा और इसे बर्तन में रगड़ लें। ऐसा करने से बर्तन चमकदार हो जाएंगे। वहीं, अगर फर्श गंदी हो तो उसे साफ करने के लिए नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें। नींबू के छिलके को लें फिर इसका पेस्ट बना कर के जमीन पर लगा दें। कुछ दिन बाद आपको पॉजिटिव असर अपने आप देखने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें : थकान और कमजोरी से बीत जाता है सारा दिन, हो सकती हैँ ये समस्याएं
रसोई में कर सकते हैँ इस्तेमाल:
अगर रसोई में रखे मसाले के डिब्बे गंदे हो गए हैँ तो इन्हें साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैँ। इसके लिए आपको ये करना होगा कि गरम पानी में इन बर्तनों को डाल दें फिर थोड़ी देर बाद पानी हटा क़र के छिलके से रगड़ दें। इसके अलावा अगर डस्टबिन से स्मेल आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए आप कूड़ेदान में छिलके को डाल दें। ये करने से बदबू जड़ से खत्म हो जाएगी।