Numerology: व्यक्ति का जन्म कब हुआ है ये बहुत ही ज्यादा गहरा प्रभाव डालती है, उसके व्यक्तित्व के ऊपर। वहीं, खास बात ये है कि कुछ तारीखें ऐसी होती हैँ जिनमें लोगों का जन्म हुआ हो तो वे बहुत ही ज्यादा लकी साबित होते हैँ। कुछ डेट्स ऐसी होती हैँ जिनमें जन्मा व्यक्ति आकर्षण का केंद्र बन जाता है। उसका स्वाभाव, पैशन और लुक लोगों को खूब ज्यादा लुभाता है और खास बात ये है कि ये लोग आसानी से दूसरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने में माहिर भी होते हैँ।
ऐसे में हम जिन मूलांक के लोगों कि बात कर रहे हैँ वे हैँ मूलांक 6 में जन्मे लोग। जानते हैँ कि मूलांक 6 में जन्मे लोग स्वाभाव के कैसे होते हैँ:
होते हैँ बहुत ही ज्यादा आकर्षित
मूलांक 6 में जन्मे लोग काफी ज्यादा खूबसूरत होते हैँ। वहीं, ये दिखने में भी बेहद अच्छे लगते हैँ। ये अपनी बातों और सुंदरता से हर किसी को मोहित कर लेते हैँ। साथ ही ये सजना – संवरना भी बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ।
होते हैँ घमंडी स्वाभाव के
मूलांक 6 में जन्मे लोग घमंडी स्वाभाव के होते हैँ। ये लोग दिखावे में ज्यादा विश्वास रखते हैँ। वैसे तो कहने को इनके बहुत सारे दोस्त होते हैँ, लेकिन बहुत कम ही लोगों से ये घुलते – मिलते हैँ।
यह भी पढ़ें: वेडिंग कार्ड बनवाते समय नहीं खर्च होंगे पैसे, बस जान लें ये अहम बातें :
सीक्रेट छिपाने में होते हैँ माहिर
मूलांक 6 में जन्मे लोग सीक्रेट दूसरों से छिपाने में बहुत ही ज्यादा आगे होते हैँ। ये लोग बातें अपने दोस्तों कि हो या पर्सनल लाइफ कि हों हमेशा छिपा के रखते हैँ और किसी से जब तक शेयर नहीं करते, जब तक पूरी तरह से घुल मिल न जाएँ।
आराम पसंद होता है स्वाभाव
मूलांक 6 में जन्मे लोग आरामदायक लाइफ को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ। इन्हें खासतौर पर ऐशो – आराम करना और सुकून से जिंदगी बिताना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।
जरूरत के हिसाब से ही बोलते हैँ
मूलांक 6 वाले वो लोग होते हैँ, जिनका जन्म किसी भी महीने कि 6, 15 और 24 को हुआ होता है। ये लोग कम बोलते हैँ। वहीं, बिना जरूरत के बातचीत नहीं करते हैँ। खास बात ये है कि इन लोगों कि आवाज भी बहुत मीठी और प्यारी होती है।