Why Not Use Perfumes At Night: ये तो आपने भी अपने घर में या रिश्तेदारों से कहते सुना ही होगा कि रात के समय परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं, न केवल परफ्यूम बल्कि अन्य महकदार और खुशबूदार चीजों को लगाने कि पूर्ण रूप से मनाही होती है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि ऐसा क्या है जो खुशबू वाली चीजों कि रात में लगाने से मनाही होती है।
जान लें कि रात्रि के समय क्यों नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम:
रात के समय परफ्यूम न लगाने का सबसे बड़ा कारण ये है कि नकारात्मक शक्तियाँ इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय होती हैँ। ऐसे में अगर आप इसे लगाते हैँ तो नेगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट होने के चान्सेस काफी ज्यादा रहते हैँ। व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जाओं कि ओर फंसता हुआ चला जाता है।
इसलिए खासतौर पर रात के समय परफ्यूम या अन्य खुशबूदार चीजों को लगाने कि मानाही होती है। अगर लगाते भी हैँ तो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि इसे लगाकर किसी शुनशान रास्ते, सड़क, चौराहे, तिराहों आदि जगह भूल कर भी नहीं जाना चाहिए। क्योंकि इन जगहों में नकारात्मक ऊर्जाओं का वास बहुत ही ज्यादा होता है।
यह भी पढ़ें: सबसे अधिक ताकतवर राशि इस दिन होने जा रही अस्त, इन राशियों का शुभ समय हो जाएगा शुरू!
बाल खोल कर जाने से भी बचें
रात्रि में महिलाओं को बाल को अच्छे से बांध कर रखने कि सलाह भी दी जाती है। यदि कोई महिला बाल खोल कर के जाती है तो नकारात्मक शक्तियाँ उसके ऊपर हावी हो सकती हैँ। जिसके बाद बीमार पड़ जाना, चोट लग जाना, गिर जाना जैसी चीजें जीवन में घटित होने लग जाती हैँ।
यह भी पढ़ें: Garud Puran: मृत व्यक्ति के सामान का करते हैँ इस्तेमाल तो हो जाएँ सावधान, जरूर जान लें ये बात!
न लगाएं बहुत ही ज्यादा महक वाला या खुशबूदार तेल
रात्रि के समय भूल कर भी खुशबूदार या महकदार तेल को नहीं लगाना चाहिए। अगर आप इसे लगाते हैँ तो जीवन में कई तरह कि समस्याएं घटित होने लग जाती हैँ। इसके अलावा ढेर सारे कार्यों में बधाएं भी आने लगती हैँ।