नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Policy) ने नई पेंशन योजना के अलावा स्मार्ट पेंशन प्लान लाॅन्च किया है। यह योजना (LIC Investment Plan) की मदद से आपको सुरक्षा मुहैया की जाती है। यह अलग अलग वित्तीय स्थिति को लेकर बनाई गई है।
इससे रिटायर लोगों औऱ उनके परिवारों को शानदार स्कीम का फायदा मिलने लगता है। एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, पर्सनल / ग्रुप, सेविंग और इमीडिएट एन्युटी प्लान के तौर पर जाना जाता है। इसको आपकी रिटायरमेंट वाली जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है।
पाॅलिसी का मिलेगा फायदा
यह पाॅलिसी एक पार्टिसिपेटिंग के तौर पर जाना जाता है। वहीं जीवन रहने पर आपके कई तरह के लाभ मिल जाते हैं। रिटायरमेंट लक्ष्यों को पूरा करने को लेकर इस योजना के लिए सुरक्षा विकल्प भी मुहैया करवाया जा रहा है। ग्राहक अपनी लाॅन्च टर्म फाइनेनशियल प्लानिंग को लेकर ये विकल्प को आसानी से चुन सकते हैं।
पाॅलिसी की शर्तों के अनुसार देखा जाए तो पूर्ण निकासी को लेकर कई नकदी विकल्प भी पूरी तरह से मौजूद रहे। पेंशन योजना के अनुसार आपको न्यून्तम खरीद एक लाख रूपये तक बताया गया है। आइए नई पेंशन पाॅलिसी के फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
उम्र की क्या होगी सीमा
इस प्लान में आपको शामिल होना है तो उम्र आपकी 18 साल तक होनी चाहिए। इसके अलावा निवेशक जल्द ही इसकी प्लानिंग को शुरू कर सकते हैं। इसमें आपके एंट्री करने की सीमा 65 से 100 साल तक बताई गई है। जो चुने गए एनुटी के विकल्प पर निर्भर कर रही है।
पाॅलिसी होल्ड की मौत और जीवित रहने का नियम
पाॅलिसी होल्डर के जिंदा रहने के दौरान आपको लाभ मिलता है। वहीं पेमेंट पाॅलिसी की शुरूआत में विकल्प को आसानी से चुन सकते हैं। इस जीवन भर नियमित भुगतान या योजना की शर्तों के मुताबिक ही अन्य लाभ भी शामिल किए गए हैं। अगर पाॅलिसीहोल्डर की मौत होती है तो फिर उनको भार्थी को भुगतान खरीद के समय चुने गए विकल्प के आधार पर ही निर्धारित किया जाना है।
मौजूदा पाॅलिसी होल्डर है तो फिर उसको इंसेंटिव की सुविधा मिल जाती है। दिवंगत पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी / बेनिफिशियरी को बेहतर सालाना दर आसानी से मिलने लगती है।