नई दिल्ली: 1 अप्रैल 2025 को वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही अलग अलग राज्यों में कई तरह का नियम बदलने वाला है। इसके अनुसार अलग अलग नीतियों में कई तरह से बदलाव किए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि देश का पहला वाला राज्य अल्कोहलिक बेवरेज बार’ भी खोलने वाला है। इसके अलावा भी कुल 19 जगहों पर शराब की बिक्री बंद होनी है। वहीं शराब नीति के अनुसार धार्मिक वाले कुल 19 जगहोें में शराब की बिक्री को बन्द किया जाएगा।
बार की संख्या में हुई बढ़ोतरी
रविवार को जारी हुई नई नीति के मुताबिक लो अल्कोहलिक बेवरेज बार में केवल बीयर, वाइन और रेडी टू ड्रिंक जैसी तरह की ड्रिंग का सेवन कर सकेंगे। इसमें अल्कोहल की मात्रा 10 प्रतिशत से कम हो गई है। इसको लेकर शराब का सेवन पूरा तरह के कम किया जाएगा। बताया गया है कि सभी तरह के नियम को मध्य प्रदेश में लागू किया जाना है। बताया कि अभी तक अभी पूरे मध्य प्रदेश में 460 से 470 बार मौजूद हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस नए बार के खुलने की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
1 अप्रैल से बंद होगी शराब की दुकान
सरकारी बयान में बताया गया कि 1 अप्रैल से 19 जगहो पर शराब की बिक्री बन्द होने वाली है। इससे लगभग 47 शराब की दुकानें बन्द होगी। महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, अमरकंटक और सलकनपुर जैसे शहरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23 जनवरी को नई आबकारी नीति को मंजूरी देने के बाद शराब की बिक्री पर बैन का ऐलान हुआ। शराब बैन करने के साथ ही राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान हो जाएगा।
रीन्यूअल फीस में होगी बढ़ोतरी
जिन शहरों में शराब की बिक्री बन्द होनी है, वहीं पर आपको दूसरे शहरों से लेकर शराब लाकर पीने पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी।