मची लूट, Bajaj Platina मात्र 17,000 में बनाएं अपनी, माइलेज भी फाड़ू

Bajaj Platina Bike: भारतीय मार्केट में लोग Bajaj Platina की खरीदारी करना पसंद करते हैं. लोग माइलेज और अच्छे लुक के लिए भी इस मॉडल की खरीदारी करना पसंद करते हैं. अगर आप Bajaj Platina की खरीदारी करना चाहते हैं तो हम एक बढ़िया ऑप्शन बताने जा रहे हैं. आप Bajaj Platina Bike के सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) को मात्र 17,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसका माइलेज भी दमदार रहने की संभावना है. कंडीशन भी एकदम शानदार है. अगर बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. Bajaj Platina Bike की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले डिटेल में उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ध्यान से नीचे तक आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

Bajaj Platina Bike जल्द खरीदें

टूटी-सड़कों पर धमाल मचा रही Bajaj Platina Bike के पुराने मॉडल को बिक्री के मकसद से olx पर रखा गया है. यह बाइक अभी तक सवा लाख किलोमीटर तक चली हुई है. इसे शोरूम से साल 2011 में खरीदा गया था. अभी यह दूसरे ऑनर के पास है. खरीदने के बाद अभी मॉडिफाई कराने की जरूरत नहीं होगी. एक बार पैसा डालकर कई साल तक इसकी मौज ले सकते हैं.

इस बाइक को मात्र 17,000 रुपये में घर ला सकते हैं. यहां किसी तरह के फाइनेंस प्लान (finance plan) की जरूरत नहीं होगी. एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. इससे पहले भी लोग olx से इस मॉडल की खरीदारी कर चुके हैं. आप Bajaj Platina Bike खरीदना चाहते हैं तो पहले olx के माध्यम से ऑनर से संपर्क कर लें, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Bajaj Platina Bike से जुड़ी जरूरी बातें

Bajaj Platina Bike को शोरूम से खरीदते हैं तो इसका पूरी कीमत चुकानी पड़ती है. इसके माइलेज(mileage) की बात करें तो 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया जाता है. इसके साथ ही आप कुल इसे 70,000 रुपये एक्स-शोरूम में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.

बाइक का इंजन (bike engine) भी काफी क्षमतावान है. बाइक का वजन 119 किलोग्राम निर्धारित है, जो मौका हाथ से ना जाने दें. मौजूदा समय में Bajaj Platina 100 और Bajaj Platina Bike 110 मॉडल बहुत पसंद किए जाते हैं.