Hero Super Splendor Second Hand Model: गांव से शहरों तक में Hero Super Splendor बाइक खूब लाइक की जाती है. इस बाइक की खरीदारी करने को लोगों में अलग ही क्रेज रहता है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और बजट कम तो फिर चिंता ना करें. Hero Super Splendor का सेकेंड हैंड मॉडल खरीद पैसों की बचत कर सकते हैं.
इस बाइक को मात्र 24,000 रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस हिसाब से ग्राहक फोन से भी सस्ते में बाइक को खरीद सकते हैं. इस बाइक को शानदार माइलेज के लिए भी ग्राहक खरीदना पसंद करते हैं. बाइक का लुक और कंडीशन भी एकदम गजब हैं है. बाइक की डिटेल नीचे आराम से जान सकते हैं.
Hero Super Splendor यहां से लाएं घर
भारतीय मार्केट में Hero Super Splendor बाइक युवाओं के दिलों पर राज करती नजर आती है. बाइक को बिक्री के मकसद से olx पर रखा गया है. इस बाइक का मॉडल साल 2010 है. अभी तक Hero Super Splendor बाइक सवा लाख किलोमीटर तक चली हुई है. यह बाइक अभी नई जैसी नजर आती है. बाइक के माइलेज की बात करें तो 56 किलोमीटर तक देने में सक्षम है. यह बाइक अभी सेकेंड ऑनर के पास है.
आप olx पर पहुंचकर आप ऑनर से बातचीत कर सकते हैं. वैसे तो अभी बाइक की कीमत 24,000 रुपये निर्धारित की गई है. ऑनर से बातचीत कर कीमत को करवा सकते हैं. डील के बाद यहां पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. किसी तरह के ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा.
Hero Super Splendor शोरूम में कितनी कीमत?
ग्राहक Hero Super Splendor को शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस बाइक की शोरूम में कीमत 99,125 रुपये तक तय की गई है. इसमें एक्स-शोरूम कीमत 81,199 रुपये, आरटीओ खर्च 10,519 रुपये और इंश्योरेंस 6,614 रुपये का आरटीओ खर्च भी शामिल है.
शोरूम से खरीदने पर कंपनी की तरफ से ईएमआई प्लान भी चल रहा है. आप ईएमआई ऑफर पर खरीदारी कर सकते हैं. बाइक में वजन की कीमत की बात करें तो 122 किलोग्राम है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर्स है. सीट ऊंचाई भी 799 एमएम तक निर्धारित है. इंजन कैपेसिटी 124.7 सीसी तक है.