LPG Cylinder Price: सुबह होते ही LPG CYLINDER के दाम हुए धड़ाम, जानें ताजा रेट

LPG Cylinder Price Cut: पूर्ण बजट पेश होने से पहले देश के लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिली है. सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दाम (gas cylinder price) में कटौती की गई है. सिलेंडर के दाम  (cylinder price)में 4 से 7 रुपये की कटौती की गई है, जो महंगाई में एक राहत के तौर पर मानी जा रही है. यह गिरावट कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) की कीमतों पर की गई है. रसोई गैस सिलेंडर (lpg cylinder) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

इसकी कीमत 1 अगस्त 2024 से जस के तस बने हुए हैं. खास बात है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (lpg cylinder price) को हर महीने की पहली तारीख को अपडेट किया जाता है.ओएमसी हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (lpg cylinder price) को जारी करती हैं. अब दाम में गिरावट होने क बाद कहां कीमत कितनी यह सब आर्टिकल में नीचे पढ़ सकते हैं, जहां सब असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी.

बदलाव के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

एचटी रिपोर्ट की मानें तो इंडियन ऑयल की तरफ से कमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinder) की कीमतों में गिरावट की गई है, जिसके बाद ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत (lpg cylinder price) गिरावट के बाद 1797 रुपये हो गई है. जनवरी महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये थी. बजट से पहले कमर्शियल सिलेंडर commercial gas cylinder) उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

घरेलू सिलेंडर की कितनी कीमत

1 फरवरी को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (lpg cylinder price) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (lpg cylinder price) में आखिरी बार कटौती 1 अगस्त 2024 को हुई थी, जिसके बाद से सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत (lpg cylinder price) 803 रुपये है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम 829, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये दर्ज की जा रही है. उम्मीद थी कि सरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

बजट पहले कमर्शियल उपभोक्ताओं को तोहफा

थोड़ी देर के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. बजट से पहले सुबह-सुबह इंडियन ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट कर बड़ सौगात दी है. इस कटौती को ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है.