MahaKumbh Fire: महाकुंभ मेला में फिर आग की लपटें उठने से मची अफरा-तफरी, दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

MahaKumbh Fire: महाकुंभ में भगदड़ मचने की घटना को लोग भूला नहीं पा रहे हैं, जिसके बाद संगम स्थल पर बड़ी चौकसी रखी जा रही है. इस बीच महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है. आग बुझाने लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. यह आग अचानक लग गई, जिसकी वजह को तलाशा जा रहा है.

आग मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लग गई. इससे पहले गुरुवार को भी मेला क्षेत्र सेक्टर 8 स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह काबू पाया था, लेकिन इतने सारा टेंट जलकर खाक हो गया था. इसके अलावा, नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह काबू पाया.

जानिए कैसे लगी थी आग?

सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे. बिना बुझाए लोग चले गए. थोड़ी देर बाद हवा के चलते से अलाव की आग टेंट में पहंच गई. टेंट में धुआं व आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई. हवा की गति के कारण आग सारे टेंट में फैल गई. गनीमत रही किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.