MahaKumbh Traffic Jam: अगर आप प्रयागराज किसी काम से जा रहे हैं तो प्लीज जाम से सावधान रहे. पहले ही रूट की जानकारी प्राप्त कर लें, क्योंकि कभी पता चले कि आप भी भयंकर जाम में फंस जाएं. प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लग रही भयंकर भीड़ के चलते सीमाओं पर भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जाम की वजह से प्रयागराज से लगी सीमाओं पर आपातकालीन जैसी स्थिति पनप रही है. यह जाम 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए लग रहा है. हालांकि, इस स्नान को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही कमान संभाल रखी है. सीएम के निर्देश पर 12 फरवरी 2025 को मागी पूर्णिमा के स्नान दृष्टिगत प्रयागराज महाकुंभ में लागू की गई आगामी यातायात योजना है.
प्रयागराज व्हीकल जोन से जुड़ी जरूरी अपडेट
महाकुंभ संगम में स्नान के चलते बाहर से आने वाले लोगों के वाहनों को प्रयागराज में 11 फरवरी को सुबह 4 बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उक्त व्यवस्था में जरूरी एवं आक्समिक सेवाओं के वाहनों के आने जाने के लिए छूट रहने वाली है. 11 फरवरी को सायंकाल 5 बजे के बाद नो व्हीकल जोन लागू रहने वाला है.
उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. प्रयागराज में यह व्यवस्था दिनांक 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक तक लागू रहने वाली है. प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश और निकासी पर उपरोक्त प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहने वाली है.
कितने श्रद्धालु लगा चुके डुबकी?
प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सरकार की रिपोर्ट की मानें तो संगम में अब तक 44 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. चाहे रेल मार्ग हो या सड़क हर तरफ भीड़ प्रयागराज की ओर ही जाता दिखाई दे रहा है.
इसके चलते मेला प्रशासन ने यातायात की व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला लिया है. मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए 11 फरवरी यानी मंगलवार को प्रातः 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र No Vehicle zone रहने वाला है. करीब 8 किलोमीटर तक की यात्रा अब पैदल ही तय करनी पड़ेगी.